» थानाधिकारी पुलिस थाना याम नगर, जयपुर दक्षिण की कार्यवाही
» अभियुक्तो ने राज थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, दिल्ली, पंजाब, चन्डीगढ मे 200 से अधिक वारदात करना कबूल किया
» अभियुक्तो से बैटरियाँ तथा चोरी मे काम ली गयी स्वीफ्ट गाडी बरामद
मनोज कुमार IPS पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ने बताया कि परिवादी अजय कुमार शर्मा पुत्र अशोक कुमार शर्मा निवासी म.न. 38 खानङा की ढाणी भुधरपुरा पुलिस कालवाड निवार रोड जयपुर ने दर्ज करवाया कि हमारा एवं EPS कम्पनी का State ATM ( RAN30222) जो की 200 Feet bypass 36 दुकान अजमेर रोड पर लगा हुआ है। इस ATM मे दिनांक 09/09/2020 को सुबह 5 बजे से लेकर 9 बजे के बीच मे 3 बैट्री अज्ञात लोगो द्वारा चुरा ली गई और साथ मे CCTV DVR( कैमरा रिकार्डर) भी चुरा लिया था। आदि पर अभियोग संख्या 304/2020 धारा 380 आईपीसी मे दर्ज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः
1. अरशद मलिक पुत्र श्री इदरीश मलिक उम्र 29 साल जाति मुसलमान निवासी ए-181 गली न. 8 करावल नगर भागीरथी विहार फेस -2 मुस्तफाबाद थाना गोकुलपुरी दिल्ली
2. संदीप शुक्ला पुत्र श्री राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला उम्र 30 साल जाति ब्राहमण निवासी गांव गेझा , तिलप्रताबाद सेक्टर 93 नोएडा गौतम बुद्ध नगर उतरप्रदेश हाल डी- 86 पालम विलेज मंगलापुरी थाना पालम दिल्ली
3. दिलीप कुमार दुबे पुत्र श्री राकेश कुमार दुबे जाति ब्राह्मण उम्र 30 साल निवासी गांव चनेलु शरीफाबाद थाना सराय मोमरेज तह० हरिया ईलाहाबाद उतरप्रदेश हाल म.न.2/753A गली न. 14 जाट धर्मशाला के पास राजनगर-2 पालम कॉलोनी थाना द्वारका दिल्ली
जयपुर शहर मे बढती एटीएम लूट एवं एटीएम से चोरी की वारदातो पर लगाम लगाने तथा आरोपियो को पकडने के लिए अवनीश कुमार, अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के निर्देशन में श्रीमति संतरा मीणा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना ५ याम नगर जयुपर दक्षिण के नेतृत्व में धमेन्द्र सिंह हैड कानि. 863, अजयपाल कानि. 8904, रोहिताश कानि. 7488, कमलकान्त कानि. 4015, प्रदीप कुमार कानि 9449, प्रहलाद कानि 10830, कैलाशसिंह कानि 8350, आकाशदीप कानि. 12030 की टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा आधुनिक तकनीकी का उपयोग करते हुए तथा जयपुर शहर मे अन्य स्थानों पर हुयी वारदातो का अवलोकन किया गया व मुखबीर खास से पूछताछ की गयी तो पाया कि एक दिल्ली नम्बर की गाडी मे सवार व्यक्तियो द्वारा एटीएम से बैटरियाँ चोरी की जा रही है तथा बैटरी चोरी करके दिल्ली की तरफ जाना पाया । जिस पर टीम द्वारा विश्लेषण कर आवश्यक सदस्य जुटाये गये। आधुनिक तकनीकी का उपयोग किया गया।जिस पर तीनों संदिग्धों का मूवमेंट शाहपुरा प्रागपुरा के बीच दिल्ली रोड पर पाया गया तो टीम द्वारा तुरन्त थानाधिकारी शाहपुरा तथा प्रागपुरा को अवगत करवाकर पीछा किया गया। जिस पर प्रागपुरा थाना स्टाफ द्वारा उक्त संदिग्ध वाहन को रूकवाया गया। टीम द्वारा उक्त संदिग्ध तीनों आरोपियों को को लाकर पूछताछ की गयी तो दिनांक 09.09.2020 को 200 फिट चौराहा अजमेर रोड सेस् टेट एटीएम से बैटरी चोरी करना कबूल किया तथा इसके अलावा अभियुक्तो द्वारा जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, अलवर राजस्थान, पानीपत, सोनीपत, करनाल, फरीदाबाद, भिवानी, हिसार, रोहतक, रेवाडी, कुरुक्षेत्र, हरियाणा, मुरादाबाद, मेरठ, मुजफ्फरन गर, सहारनपुर, अलीगढ, मथुरा उत्तर प्रदेश, रूडकी, हरिव्दार उत्तराखण्ड, दिल्ली. चण्डीगढ आदि स्थानो पर पिछले एक साल मे 250 से अधिक एटीएम से करीब 1800 से 2000 बैटरियाँ चोरी करना बताया। अभियुक्तो से कुल 33 बैटरियाँ व सीसीटीवी कैमरों की 3 डीवीआर बरामद की जा चुकी है तथा पूछताछ जारी है।