संवाददाता- अजय सिंह (चिंटु)
जोबनेर. अवैध गतिविधियां व स्थाई वारंटी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान शंकर दत्त जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण के निर्देशन एवं लक्ष्मणदास स्वामी अती. पुलिस अधीक्षक दूदू व राज कंवर वर्ताधिकारी सांभरलेक के सुपरविजन मैं हितेश शर्मा उनी. थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर 8/09/ 2020 को मु.न.81/1986 धारा 457 भादस में करीब 3 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी बाबूलाल पुत्र छितर कुमावत निवासी कुमावतो की कोठी तन रामपुरा, थाना जोबनेर जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया।
(फोटो - गिरफ्तार बाबूलाल कुमावत (बैठा हुआ) व पुलिस टीम)
इस गिरफ़्तारी में पुलिस टीम के सदस्यों के नाम -
मोहनलाल, मुकेश कुमार, नरेंद्र सिंह, सहमाल, महेंद्र, सियाराम चालक
पुलिस टीम को पुरस्कार :- शंकर दत्त शर्मा (IPS) जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण ने पुलिस टीम की हौसला अफजाई हेतु प्रशंसा पत्र व नगद पुरस्कार की घोषणा की है.