राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर राजद्रोह का केस दर्ज 
उत्तर प्रदेश संवाददाता (राहुल वैश्य)

 

     आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद और उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी संजय सिंह पर जातिगत सर्वे कराने के मामले में लखनऊ के हजरतगंज थाने में राज द्रोह का केस दर्ज किया गया है। हजरतगंज पुलिस ने उन्हें रविवार को उपस्थित होने का नोटिस भेजा है।

 

(फोटो -  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर फल वितरित करती बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्त्ता)

 


 

     इधर रविवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पक्ष - विपक्ष दोनों ने अपने - अपने अंदाज में मनाया । भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह - जगह केक काटा। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने राज भवन जाकर राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल से शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' पुस्तक भेंट की। दूसरी तरफ विपक्ष और छात्रों के समूहों ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन को 'राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस' के रुप में मनाया। प्रयागराज में छात्र समूह के रूप में बैनर लेकर सड़को पर निकले हालंकि इस दौरान पुलिस को भी हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा। 


 

     बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 'राष्ट्रीय पोषण माह' के अवसर पर भोजन में पोषक तत्वों को लेने पर जागरूक किया गया. इस दौरान बच्चों को पोषक आहार देने के लिए 5 सूत्र भी बतलाये गए।

 

     प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण की स्थिति इस  प्रकार रही : इस दिन 6318 कोरोना संक्रमण के नए मामले आये । प्रदेश में इस समय 68235 मामले एक्टिव हैं जिसमें होम आइसोलेशन में 36522 मरीज हैं प्रदेश में रिकवरी 78.29 प्रतिशत है ।