सेवापुरा गांव में आम रास्ते में अतिक्रमण करने का मामला

Report from - C.P. GAHLOT


     जयपुर के हरमाड़ा से खबर सेवापुरा  गांव का हाल. यहाँ के जोन 13 के रामपुरा सेवापुरा गांव में आम रास्ते में 6 दुकानों का पक्का निर्माण कर अतिक्रमण करने का मामला सामने आया हे. स्थानीय निवासियों से ज्ञात हुआ कि यह मामला तो 2016 से ही चला आ रहा है। इन दुकानों के मामले को लेकर जेडीए प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान। 


     इनके विवरण इस प्रकार हैं खसरा नंबर 56 रकबा 0.04 और जयपुर विकास प्राधिकरण के नाम से दर्ज है. यहाँ के ग्रामीण 2016 से सरपंच, पटवारी, गिरदावर, तहसीलदार, उपखंड,अधिकारी, जेडीए उपायुक्त, आदि तक चक्कर लगाकर थक चुके हैं परन्तु अभी तक कोई भी कार्यवाही देखने को नहीं मिली।


     यह प्रकरण जयपुर विकास प्राधिकरण के नाम से दर्ज है लेकिन फिर भी जेडीए अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं . सरपंच, पटवारी, गिरदावर, तहसीलदार, उपखंड अधिकारी मौका मुआयना करके जयपुर विकास प्राधिकरण ने गैर मुमकिन रास्ता दर्शा दिया फिर भी जेडीए प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है. 


     मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद खानापूर्ति करने के लिए जेडीए प्रशासन नाप जोक कर कर जाते हैं. केवल दिखावे की खानापूर्ति होती हे बाकी कुछ नहीं. जेडीए के इस अनदेखे रवैये के कारण जेडीए प्रशासन के खिलाफ लोगों में रोष व्याप्त हे.