डॉ सुनील शर्मा (अध्यक्ष) डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जयपुर
अधिवक्ताओं में गहरा आक्रोश, घटना में शामिल नामजद व अन्य अपराधियों को 24 घंटे में गिरफ्तारी की मांग
बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिला अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल लांबा से
मांग 24 घंटे में पुलिस अपराधियों को पकड़े अन्यथा बार एसोसिएशन करेगी आंदोलन हुई
दी बार एसोसिएशन जयपुर के लाइब्रेरी सेक्रेटरी रमन गुप्ता एडवोकेट के साथ कल रात टाटिया वास सीकर रोड टोल नाके पर टोल कर्मियों द्वारा मारापीटी व लूट की गई. इस मामले में थाना चोमू में टोल नाके में हुई घटना की अधिवक्ता की ओर से एफ आई आर दर्ज कराई गई. अधिवक्ताओं में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है.
आज इसी मामले में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल लांबा से जयपुर बार के अध्यक्ष अनिल चौधरी महासचिव सतीश शर्मा डिस्ट्रिक्ट बार के प्रेसिडेंट डॉ सुनील शर्मा, वकील नेता राजकुमार शर्मा, नरेश गजराज, रमेश चंद शर्मा, धर्मेंद्र चौधरी, मुकेश सिंह, प्रमोद अग्रवाल व अन्य वकील साथियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि घटना में शामिल अपराधियों को 24 घंटे में गिरफ्तार किया जाए अन्यथा ऐसा आंदोलन होगा जिसकी परिणति में इस टोल नाके को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा।
ऐसी घटना पूर्व में भी तीन वर्ष पूर्व हो चुकी है जिसमें हमारे वरिष्ठ अधिवक्ता बीएम गुर्जर साहब, मोहनलाल गुर्जर और हजारी गुर्जर के साथ में टोल नाके द्वारा घटना कारीत की गई थी. उसके बाद वकीलों ने आंदोलन करते हुए उस टोल नाके को हटाया था और करीबन 1 वर्ष तक घटना में शामिल टोल कर्मियों की बेल नहीं हुई थी।
उसी घटना की परिणिति में जयपुर के चुने प्रतिनिधि को जिस तरीके से टोल कर्मियों द्वारा मारा पिटाई की गई और उनसे लूट की गई. इसकी जितनी भर्त्सना की जाए उतना कम है. मैं राजस्थान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन एवं दी बार एसोसिएशन जयपुर एवं डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जयपुर की ओर से इस घटना की निंदा करता हूं और चोमू बार एसोसिएशन जयपुर को भी इस मामले में रमन गुप्ता का साथ देना होगा और पुलिस प्रशासन से हम मांग करते हैं कि आपराधिक तत्वों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार करें अन्यथा जयपुर का अधिवक्ता समुदाय इस घटना के पश्चात चुप नहीं बैठेगा और इस मामले में आंदोलन होगा।