हाथरस गैंग रेप प्रकरण : सीएम योगी ने दिया शीघ्र न्याय और आरोपियों को कठोर दण्ड दिलाने का आश्वासन

उत्तर प्रदेश संवाददाता (राहुल वैश्य)



     हाथरस गैंग रेप प्रकरण में सीएम योगी ने पीड़ित परिवार से बुधवार देर शाम स्वयं वीडियो कॉल के माध्यम से बात की और उन्हें शीघ्र न्याय व आरोपियों को कठोर दण्ड दिलाने का आश्वासन दिया । इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश प्रशासन पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद, एक आवंटित घर और पारिवार के व्यस्क सदस्य को एक सरकारी नौकरी भी देगा । सीएम योगी ने घटना की जाँच के लिए प्रदेश के गृह सचिव की अध्यक्षता में तीन सदस्य एसआईटी टीम का गठन किया है इस टीम में एक सदस्य के रुप में दलित महिला अधिकारी भी होगी । मुख्यमंत्री ने पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की बात भी कही है ।


(फोटो : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस के पीड़ित परिवार से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से वार्ता की और आरोपियों को कठोर दण्ड दिलाने का आश्वासन दिया)




     इस प्रकरण में पूर्व कि घटना में हाथरस जिले में चंदपा गाँव में 14 सितंबर की सुबह 9 बजे एक दलित लड़की के साथ गाँव के ही 4 दबंगो ने दरिंदगी की और उसे शारीरिक क्षति पहुचाई । पीड़ित लड़की का इलाज शरुआत में अलीगढ़ के अस्पताल में चला और बाद पीड़ित लड़की को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफ़र कर दिया जहाँ पीड़ित लड़की ने कुछ दिन बाद दम तोड़ दिया । पोस्टमार्टम के बाद पुलिस मंगलवार की देर रात पीड़ित लड़की का शव चंदपा गाँव ले कर पहुँची ।पुलिस ने पीड़ित परिवार को आधी रात में शव के अँतिम संस्कार के लिए भी मानाया और आख़िरकार देर रात कड़े पहरे में अँतिम संस्कार कर दिया । इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में भूचाल सा आ गया सभी विपक्षी दलों ने सत्ता प्रशासन को घेरने की कोशिश की, सामाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ की सड़़कों पर प्रदर्शन किया ।