नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार के विकास को वोट करें- आरके सिंह

द्वारा - रवि आनंद (वरिष्ठ पत्रकार) 


बिहारियों से वर्चुअल संवाद


केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) श्री आरके सिंह ने किया संबोधित


     पटना - आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय उर्जा राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह ने डिजिटल माध्यम से हरियाणा में रहने वाले बिहार के लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरके सिंह ने हरियाणा में रह रहे बिहार के लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार आकर मतदान करने की अपील की। आरके सिंह ने बिहार के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आप बिहार आकर मतदान करें क्योंकि ये हम लोगों के प्रदेश के भविष्य का मामला है, अगर हम नहीं सोचेंगे तो कौन सोचेगा? उन्होंने अपील की कि जिस तरह आप पर्व में गांव जाते हैं, उसी तरह लोकतंत्र के इस महापर्व पर गांव जाकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करें।


     आप बिहार के विकास के लिए वोट करें, नरेंद्र मोदी और नीतीश जी के विकास को वोट करें। आपको आने में कष्ट होगा लेकिन अपने प्रदेश के लिए ये आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के लोग पूरे देश के निर्माण का काम करते हैं, जहां भी विकास होता है वहां इनका योगदान होता है लेकिन इनका लगाव अपने प्रांत से है। बिहार का विकास हो इन्हें इस बात की चिंता लगी रहती है। बिहार का विकास होगा तो हम सबका फायदा होगा और मुझे पूरा भरोसा है कि आपलोग वोट करने जरुर जाएंगे। वहीं राजद और कांग्रेस पर हमला करते हए सिंह ने कहा कि इन दोनों पार्टियों ने 15 सालों में क्या काम किया ये बताने की जरुरत नहीं है। बिहार के लोग इस बात को जानते हैं कि हममें और उनमें क्या फर्क है।


     अपराध पर नियंत्रण है पर उनके 15 सालों में अपराध और अपराधियों का बोलबाला था. उन्होंने 15 स नहीं किया। आरके सिंह ने कहा कि एनडीए की सरकार ने पूरे बिहार में सड़क बनाने का काम किया, पहले बिहार की सड़कें सबसे मानी जाती थी लेकिन हमारी सरकार ने सड़क व्यवस्था दुरुस्त कर दी। आजादी के बाद से गंगा नदी पर अब तक सिर्फ 2-3 पुल थे, पर हमारी सरकार ने नए पुल बनाए और भी बन रहे हैं।आजादी के 70 साल बाद हजारों गांव ऐसे थे जहां बिजली नहीं थी हमने देश के हर घर तक बिजली पहुंचाई. हमने हर घर को गैस कनेक्शन दिया, गरीबों को पक्का मकान दिया और बिहार के लोगों को भी इससे काफी फायदा हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए आरके सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी काम गरीबों के लिए किया. लॉकडाउन के समय हर जन-धन खाते में पैसे डाले गए, 6 महीने तक मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. सरकार ने बेगसराय में खाद का कारखाना दिया.


     बिहार में बिजली व्यवस्था के लिए हजारों करोड दिए गए. बिहार के हर गांव में नल का पान । नए मेडिकल कॉलेज बनवाए, बिहार में पहले तीन इंजिनियरिंग कॉलेज थे, अब हर जिले में इंजिनियरिंग कॉलेज हैं, हर जिले मे पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं। गरीबों के लिए 5 लाख तक का मेडिकल इंश्योरेंस देने के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी देश को सर्वोपरि रखती है, किसी ने सोचा नहीं था की जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटेगी लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वो भी कर के दिखा दिया। इस कार्यक्रम में डिजिटल माध्यम से बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रमोद चंद्रवंशी जी ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम के को-ऑडिनेटर श्री आनंद अवस्थी एवं श्री मनीष सिन्हा जी थे। इनके अलावा पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष अंगद चौरसिया, हरियाणा के प्रदेश महामंत्री संजीव जोशी भी जुड़े थे। इन सबके अलावा हरियाणा में रह रहे बिहार के सैंकड़ों लोग डिजिटल माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़े।