फिल्मी सितारों से सज्जित रामलीला के लिए तैयार रामनगरी, डीडी भारती एवं अन्य माध्यमों पर होगा लाइव प्रसारण

द्वारा - डॉ. राजेश शुक्ला (अयोध्या) 



     अयोध्या : फिल्मी सितारों के अभिनय से सज्जित रामलीला के लिए रामनगरी तैयार हो उठी है। पुण्य सलिला सरयू के तट पर स्थित शीर्ष पीठ लक्ष्मणकिला परिसर में वह विशाल मंच राजप्रासाद के रूप में अंतिम स्पर्श पा रहा है, जिस पर शनिवार को सायं सात बजे से रामलीला का मंचन किया जायेगा। रामलीला में राम की भूमिका बॉलीवुड की युवा प्रतिभा माने जाने वाले अभिनेता सोनू डागर निभाएंगे, तो सीता की भूमिका संभावनाशील अभिनेत्री कविता जोशी निभाएंगी। इन दोनों कलाकारों के अलावा रामलीला में विभिन्न भूमिकाओं के लिए छह दर्जन से अधिक कलाकार रामनगरी पहुंच चुके हैं। हनुमान की भूमिका में बिदु दारा सिंह, रावण की भूमिका में शहबाज खान, भरत की भूमिका में सांसद एवं भोजपुरी फिल्मों के स्टार रविकिशन, अंगद की भूमिका में एक अन्य सांसद, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रख्यात गायक मनोज तिवारी, अहिरावण की भूमिका में रजा मुराद, नारद की भूमिका में असरानी, सुबाहु और जनक की भूमिका में अवतार गिल, सुतीक्ष्ण की भूमिका में राजेश पुरी, केकई की भूमिका में अभिनेत्री रितु शिवपुरी, विभीषण की भूमिका में राकेश बेदी तथा सुरेंद्रपाल विभिन्न भूमिकाओं में नजर आएंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) के अनुसार रामलीला का उद्घाटन प्रदेश के संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी करेंगे। मंचन शुरू होने से पूर्व उद्घाटन सत्र के विशिष्ट अतिथि एवं दक्षिण दिल्ली से सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा अपनी पत्नी स्वाति वर्मा के साथ पूजन करेंगे। पूजा में बिदु दारा सिंह, असरानी, शहबाज खान, अवतार गिल और आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष शुभम मलिक भी शामिल होंगे। मंचन की शुरुआत सायं 7:15 बजे गणेश वंदना से होगी।


डीडी भारती एवं अन्य माध्यमों पर होगा लाइव प्रसारण - डीडी भारती पर शाम सात से 10 बजे तक रामलीला का लाइव प्रसारण होगा। रिपीट टेलीकास्ट डीडी नेशनल पर अगले दिन दोपहर बाद तीन से छह बजे तक देखा जा सकेगा। कोरोना संकट को ध्यान में रखकर रामलीला के मंचन में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं है। इसकी भरपायी सैटलाइट चैनल्स, यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया चैनल्स पर लाइव प्रसारण से होगी।


रिहर्सल से ही बयां हुई प्रतिभा - रामलीला तो शनिवार से प्रस्तावित है, पर उसका रिहर्सल शुक्रवार से ही शुरू हो गया। हालांकि रिहर्सल के दौरान कलाकारों ने नृत्य और संगीत तथा अपनी भूमिका के अनुरूप हल्की-फुल्की भाव-भंगिमाओं का ही अभ्यास किया, पर इस दौरान उनकी प्रतिभा बखूबी बयां हुई और प्रतीत हुआ कि शनिवार से प्रस्तावित रामलीला आस्था की संवाहक होने के साथ कला एवं अभिनय की दृष्टि से भी मिसाल कायम करेगी।