कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते अनलॉक प्रक्रिया पर उत्तर प्रदेश सीएम की बैठक

 उत्तर प्रदेश संवाददाता ( राहुल वैश्य )


     एक तरफ जहाँ कई राज्य कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिए रात्रि का लॉकडाउन लगा रहें हैं, वही उत्तर प्रदेश में आकड़ों के लिहाज से कोरोना संक्रमण फिलहाल काबू में दिख रहा है । बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 2858 नए कोरोना केस सामने आये हैं, जिसके बाद उत्तर प्रदेश में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 521988 तक हो चुकी है. प्रदेश में अभी भी एक्टिव मरीजों की संख्या 23357 है । कोरोना संक्रमण से अब तक 7500 मरीजों की मृत्यु प्रदेश में हो चुकी हैं । हलांकि प्रायः अब आम दिनों में देखने के लिए मिल रहा है सजगता के आभाव में काफी कम लोग ही मास्क का प्रयोग कर रहें हैं लेकिन पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है और जो लोग मास्क नहीं पहन रहें है उनका चालान काटा जा रहा है । 

(Photo - कोविड संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए लखनऊ में  अनलॉक प्रक्रिया की समीक्षा करते उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री @CMOfficeUP)


     कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए एक बार फिर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने दिशा निर्देश जारी किया है कि त्योहारों के बाद प्रदेश में प्रतिदिन 1 लाख एंटीजन टेस्ट और 70 हज़ार आरटीपीसीआर टेस्ट होने चाहिए । उत्तर प्रदेश में वर्तमान में कोरोना का रिकवरी रेट 94.18 % चल रहा है ।

     उत्तर प्रदेश में नोएडा के पास बन रहा जेवर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा 2023 से शुरु हो जाएगा । गौरतलब है कि यह हवाईअड्डा यमुना एक्सप्रेसवे के पास 5000 हेक्टेयर पर बन रहा है और इसी एयरपोर्ट से 6 किलोमीटर दूर 1000 एकड़ में फिल्मसिटी प्रस्तावित है ।

     इधर प्रदेश के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में तय हुआ कि मिशन मोड के तहत गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास जून 2021 तक हो जाएगा । जून से पहले सभी औपचारिकतायें पूरी हो जाएंगी गौरतलब है कि यह एक्सप्रेस वे प्रयागराज को मेरठ से जोड़ेगा ।