संवाददाता- अजय सिंह (चिंटु)
आस्था का केंद्र भन्दे बालाजी में 22/11/2020 रविवार को बड़वा राव समाज की और से भन्दे बालाजी धर्मशाला में नवविवाहित जोड़ो का परिचय एंव आशीर्वाद समारोह आयोजित किया जाएगा। बड़वा राव समाज के संरक्षक इन्द्र सिंह राव कलेक्टर बारां, अध्यक्ष महोदय प्रहलाद सिंह तुंगा एवं समस्त कार्यकारिणी आदर्श बड़वा राव महासभा प्रबन्ध समिति के साथ-साथ सभी समाजबंधुओं के सानिध्य में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सुबह 8 बजे हवन पूजन और उसके बाद भामाशाह सम्मान समारोह, नवविवाहित जोडो का परिचय एवं आशीर्वाद समारोह के साथ साथ सामाजिक उत्थान व प्रगति हेतु सामूहिक चर्चा की जाएगी। साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए समाज के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में पहुचने वाले सभी लोगो को आवश्यक रुप से राज्य सरकार की गाइडलाईन को देखते हुए सभी मास्क लगाकर आने के साथ साथ ओर दो गज की दूरी बनाए रखे की अपील भी की है।