गौतस्करों के चगुंल से गौकशी करने के लिये ले जा रहे ट्रक कन्टेनर कब्जे में लिया
News from - राजीव प्रजापति

     

     नूंह. पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नूंह द्वारा गौतस्करों पर लगाम लगाते हुये CS. स्टाफ नूंह इंचार्ज उप-निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गौतस्करों पर कार्यवाही करते हुये गौतस्करों के चगुंल से गौकशी करने के लिये ले जा रहे 12 गायों,10 सांडो, 5 बछिया व 4 बछड़ो को छुड़ाकर गाड़ी ट्रक कन्टेनर न0.UP-23-P-8405 को कब्जे में लिया है।

 


 

     CS. स्टाफ नूंह पुलिस इंचार्ज उप-निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में गौतस्करी व गौहत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिये पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है । दिनांक 04.11.2020 को उप-निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने जिला नूंह के अतंर्गत नूंह तावडू रोड़ पल्ला पहाड़ नूंह में गुप्तचर की सूचना पर नाकाबंदी करके गौतस्करों के चगुंल से 12 गायों,10 सांडो, 5 बछिया व 4 बछड़ो को मुक्त कराने में सफलता हासिल की तथा गाड़ी ट्रक कन्टेनर न0.UP-23-P-8405 को मौका से कब्जा पुलिस मे लिया।

     

     दो गौतस्कर पुलिस की नाकाबंदी व पुलिस टीम को देखकर गायों व गाड़ी को छोड़कर पहाड़ व ऊबड़-खाबड़ रास्ते का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हुये। पुलिस ने गौतस्करों की पहचान करते हुये उनके खिलाफ सम्बधित धाराओं मे थाना सदर नूंह में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपितों से बरामद हुये सभी गौधनों को गऊशाला में सुरक्षित भिजवा दिया गया है। आरोपितों को पुलिस द्वारा शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा।