पुष्कर के बड़ी बस्ती श्मशान घाट के पास एक विदेशी महिला बेसुध मिली. सीआई राजेश मीणा मय पुलिस जाप्ता और टेफ पुलिस सीआईडी पुलिस मौके पर पहुंची।
विदेशी महिला को उपचार हेतु तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पुष्कर अस्पताल क्षेत्र के लोगो ने बताया कि विदेशी महिला नशे की हालत में सड़क पर गंदगी में पड़ी हुई थी. जिसे स्थानीय लोगों ने उठाकर तुरंत चबूतरे पर लेटाकर पुलिस को सूचना दी. विदेशी महिला अभी कुछ बताने ने की हालात में नहीं है। पुलिस मामले की जांचकर रही है ।