11000 वोल्टेज विद्युत तार मौत को दे रहा है दावत, नहीं हो रही सुनवाई

 News from - Sandeep Shrivastav (जिला संवाददाता)

     बलिया/उभांव थाने के अंतर्गत ग्रामसभा मलेरा का मोजा वारा गांव में श्री हरी लाल श्रीवास्तव के खेत में लगा 63 केवी का ट्रांसफार्मर पर प्रभावित हो रही 11000 वोल्टेज का विद्युत तार मनीष श्रीवास्तव के खेत के बींचो - बीच जा रहा है. जो कि जमीन से तार कि ऊंचाई  मात्र  7 से 8 फिट ही बची है. जबकी सरकारी नियमों के अनुसार भी तार की ज़मीन से ऊंचाई कम से कम 11 फिट होना आवश्यक है . 

     यह बिजली का हाई वोल्टेज तार कभी भी किसी जन - अनहोनी को निमंत्रण दे रहा है या कहे सकते हैं कि आम जनमानस को मौत की दावत दे रहा है. इसको यहाँ से शिफ्ट करने, नहीं तो ऊंचाई बढ़ाने के लिए जजयीपुर उप केंद्र के उच्च अधिकारी को बार-बार सूचना देने के बाद भी बेपरवाह बने हुए हैं. ग्राम वासियों की शिकायत पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है. किसी भी दुर्घटना का हमेशा भय बना रहता है.

      एक तरफ सुबे के मुखिया  सुरक्षा देने कि बात कह रहे हैं तो दुसरी तरफ व सूचना देने पर भी बे-परवाह है.  अधीकारी मौके मौजूद समाजसेवी संदीप श्रीवास्तव, जितेंद्र राजभर, उमेश राजभर, संजय श्रीवास्तव, संजय राजभर, सत्यम श्रीवास्तव, अमित राजभर, पिंटू राम आदि मौजूद रहे.