राजस्थान में कांग्रेस को झटका, बीजेपी ने दी मात

पांच मंत्रियों के इलाके में हारी कांग्रेस

      राजस्थान के पंचायत चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सियासी जादू नहीं चल सका है. कांग्रेस को पंचायत चुनाव में जबरदस्त झटका लगा जबकि विपक्ष में रहते हुए बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. प्रदेश के 21 जिलों में हुए जिला परिषद और पंचायत के चुनाव में बीजेपी कांग्रेस को मात देने में सफल रही है. इतना ही नहीं गहलोत कैबिनेट के पांच नेताओं के जिले में भी कांग्रेस को हार का समाना करना पड़ा है. 


     राजस्थान में कुल 4371 पंचायत समिति पर चुनाव हुए हैं, जिनमें से बीजेपी ने 1911 पंचायत सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस को 1780 पर जीत मिली है. इसके अलावा 425 पंचायत में निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है और 3 बसपा, 1 एनसीपी, 56 आरएलपी और सीपीआईएम ने 16 पंचायत समितियों में जीत दर्ज की है. वहीं, जिला परिषद की कुल 636 सीटों पर चुनाव हुए हैं, जिनमें से कांग्रेस 252 जबिक बीजेपी 353 सीटें जीतने में कामयाब रही है. 

     आरएलपी 10 सीट पर जीती है. इसके अलावा 18 निर्दलीय और बाकी सीटें अन्य के खाते में गई हैं. इस तरह से बीजेपी 14 जिलों में अपना अध्यक्ष बनाने में कामयाब रहेगी जबकि कांग्रेस सिर्फ पांच जिलों में अपना अध्यक्ष बना सकेगी. इसके अलावा नागौर जिले में हनुमान बेनीवाल की पार्टी किंगमेकर की भूमिका में है. ऐसे ही डूंगरपुर में बीटीपी के हाथ में जिला प्रमुख की चाबी होगी. पंचायत चुनाव में बीजेपी की जीत पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बधाई दी है.