सहाड़ा उपचुनाव प्रभारी 7 जनवरी से तीन दिवसीय भीलवाड़ा दौरे पर

Report from - भूपेन्द्र औझा

सहाड़ा विधानसभा के सभी मण्डल का दौरा करेंगे

गाडरी समुदाय नेता पर विचार 

बूथ जीतो-चुनाव जीतो, का नारा

     भीलवाड़ा। भाजपा की विधानसभा उपचुनाव की क्षेत्र मे मशक्कत शुरू हो रही हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा.सतीश पुनिया, संगठन महामंत्री चन्द्र शेखर ओर प्रतिपक्ष नेता गुलाब चन्द्र कटारिया ने आज मंगलवार को जयपुर भाजपा प्रदेश दफ्तर में सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव प्रभारी, चुनाव प्रबंधक प्रभारी के साथ बैठक की है। उसमे बूथ जीतो- चुनाव जीतो का नारा तय कर प्रत्येक बूथ की रचना बनाने का तय हुआ।  सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव बाबत प्रदेशाध्यक्ष डा.पुनिया द्वारा मनोनीत चुनाव प्रभारी चितौड़गढ़ सांसद एवम भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सी.पी.जोशी, चुनाव प्रबंधक प्रभारी भाजपा प्रदेश मंत्री श्रवण बगडी, पूर्व प्रकोष्ठ संयोजक हरिहरलाल पारीक 7 जनवरी को तीन दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा आरहे है।भाजपा संगठन के आला हल्के में सहाड़ा उपचुनाव प्रत्याशी चयन मे जाट के साथ गाडरी समुदाय को मौका देने की संभावना भी टटौली जा रही हैं। उसमेभीलवाडा जिला उपाध्यक्ष नाथुलाल गाडरी की चर्चा चलने लगी है।

     जयपुर मंगलवार को प्रदेश संगठन की बैठक में प्रभारियों से उपचुनाव क्षेत्र के बूथस्तर पर तैयारियो की व्यूह रचना हेतु विचार विमर्श तथा कवायद शुरू करने का निश्चय हुआ।इस नाते 7 जनवरी को प्रभारी सी.पी.जोशी, चुनाव प्रबंधक प्रभारी श्रवण बगडी, हरिहरलाल पारीक भीलवाड़ा आरहे।प्रभारी भीलवाड़ा जिला संगठन एवम विधायक, सांसद के साथ सहाड़ा विधानसभा के सभी मण्डल संगठन नेताओं से चर्चा करेंगे। प्रभारी के तीन दिवसीय भीलवाड़ा दौरे में सहाड़ा विधानसभा का दौरा भी करने तथा क्षेत्र के भाजपा नेता-कार्यकर्ताओं से बातचीत-बैठक करने की योजना है।ऐसे ही प्रदेश के दो अन्य राजसंमद, सुजानगढ़ विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी की प्रदेश आलानेता बैठक करनेवाले है।वहां भी मनोनीत प्रभारी अपने क्षेत्र में जायेंगे।

      सहाड़ा विधानसभा में  गाडरी एवम गुर्जर मतदाताओं की अच्छी संख्या के मद्देनजर भाजपा संगठन में गाडरी समुदाय नेता भाजपा जिला उपाध्यक्ष नाथुलाल गाडरी की दावेदारी को गम्भीरता से लिया जा रहा तथा नाथुलाल गाडरी के नाम की चर्चा होने लगी है।गाडरी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वितीय वर्ष दीक्षित एवम भाजपा संगठन के कई कार्यक्रम में खासे सक्रिय रहे है।