उत्तर प्रदेश में आज 54435 स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को दी गई एंटी कोरोना वैक्सीन

  उत्तर प्रदेश संवादाता (राहुल वैश्य)

     उत्तर प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि आज दोपहर 3:00 बजे तक 54,435 स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्करों को एंटी कोरोना वैक्सीन दी गई । उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 600,000 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्करों को एंटी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. इसके बाद अगली डोज फ्रंट लाइन वर्करों को 11 फरवरी को दी जाएगी।

(फोटो: चौरी - चौरा के शताब्दी महोत्सव पर दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल वितरित करते उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ)

     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखपुर मे चौरी - चौरा शताब्दी समारोह का शुभारंभ किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने चौरी - चौरा शहीद स्थल पर जाकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की साथ ही इस घटना में शहीद हुए क्रांतिकारियों को नमन किया., इस शताब्दी समारोह में मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों को शॉल पहनाकर सम्मानित भी किया । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल वितरित की और इसके बाद हरी झंडी दिखाकर ट्राई साइकिल की रैली को रवाना भी किया ।

     चौरी - चौरा के शताब्दी महोत्सव में आज भारत केे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से संबोधित  किया और इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया ।