प्रसोनजीत कार प्रदेश अध्यक्ष, यूथ सेल, पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय सनातन वाहिनी में मनोनीत किये गये - अजीत सिन्हा

     आज राष्ट्रीय सनातन वाहिनी के संस्थापक श्री 1008 सर्वानंद जी महाराज के हस्ताक्षर द्वारा हस्ताक्षरित पत्र के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष, बिहार, राष्ट्रीय सनातन वाहिनी श्री अशोक कुमार जी की अनुशंसा पर प्रसोनजीत कार को प्रदेश अध्यक्ष, यूथ संभाग, पश्चिम बंगाल मनोनीत राष्ट्रीय सनातन वाहिनी में मनोनीत किया गया.


     उनसे आशा की गई कि वे पश्चिम बंगाल में युवाओं को जोड़कर राष्ट्रीय सनातन वाहिनी की संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे और अपने प्रदेश में संस्था के कार्यों को बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण योगदान देंगे l इस आशय की सूचना राष्ट्रीय सनातन वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव (धर्म प्रकोष्ठ) श्री अजीत सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राष्ट्र प्रहरी पत्रकारों को उपलब्ध करायी l जय सनातन!