News from - अभिषेक जैन बिट्टू
सर्वोच्च न्यायालय में अब सोमवार को होगी अगली सुनवाई. शुक्रवार को कोर्ट नंबर 5 की पूरकवाद सूची में 36 नम्बर पर सूचीबद्ध था मामला. सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधिपति श्री ए.एम खानविलकर और श्री दिनेश माहेश्वरी की खंडपीठ में हुई सुनवाई.
18 दिसम्बर को माननीय राजस्थान उच्च न्यायलय के आदेश को कैथोलिक एजुकेशन सोसायटी, शिक्षा कुल सेवा संस्थान (राजसमन्द), सवाई मानसिंह विद्यालय (SMS) की मैनेजिंग कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनोती दी है. संयुक्त अभिभावक संघ लीगल सेल अध्यक्ष एवं अधिवक्ता अमित छंगाणी ने सुनवाई में लिया भाग.