वैभव-हिमांशु के उपचुनाव उम्मीदवार की खबरो का पटाक्षेप?

News - भूपेन्द्र औझा

     भीलवाड़ा। मै गुजरे एक माह से तीन दफे अपने विधानसभा उपचुनाव समाचारों मे लिखता रहा. मुख्यमंत्री पुत्र वैभव गहलौत के राजसंमद ओर विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र हिमांशु जोशी के सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में काग्रेंस उम्मीदवार घोषित होने की संभावना नहीं है लेकिन प्रदेश के दो टीवी समाचार चैनलों ओर दो प्रमुख समाचारपत्र मे दोनो के उपचुनाव मैदान में किस्मत आजमाने के खबरें आती रही। ईलाके के कुछ नेता मुझे उल्लाहना देते रहे, आप लिखते है नहीं होगे ओर वह बराबर बता रहे हो सकते?माजरा क्या है?आप सचे या वह बडे सही?खैर अब विधानसभा अध्यक्ष डा.सी.पी.जोशी ने अपने पुत्र तथा अपने गृह जिले मे मुख्यमंत्री पुत्र के उपचुनाव नहीं लडने का सार्वजनिक घोषणा कर दी।डा.जोशी चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा उपचुनाव तारीख के ईलान की निकट घडियों मे क्या झूठ कहेंगे?

     बात राजसंमद उपचुनाव की चली तो,एक जानकारी ओर बताये देते है।भाजपा मे राजसंमद उम्मीदवार को लेकर असमंजसता हो रही हैं।जिले की तीन मे से दो विधानसभा नाथद्वारा, देवगढ़ मे वह पहले ही गत विधानसभा चुनाव में राजपूत समुदाय उम्मीदवार उतार चुकी।उस पर भी लोकसभा चुनाव में जयपुर दरबार साहिबा दिव्या कुमारी भाजपा सांसद निर्वाचित हो गई।अब राजसंमद विधानसभा उपचुनाव में भी राजपूत समुदाय दावेदार पूर्व भाजपा सांसद पुत्र कर्णवीर सिंह को उम्मीदवार घोषित करने पर जिले में सब जगह राजपूत भाजपा प्रत्याशियों की खबरें चुनाव में भाजपा के लिए बाकी सभी समुदायों के गोलबंद होने का संकट खडा कर सकती। मुझे तो राजसंमद मे दोनों प्रमुख दल काग्रेंस-भाजपा से महिला उम्मीदवार होने के संकेत मिल रहे।