News from - P.C.Bhandari (Advocate)
राज्य में 25.04.021 को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर रीट की परीक्षा आयोजित करवा रहा है, उस दिन महावीर जयंती है। जैन समाज एक माह से मांग कर रहा है कि रीट की परीक्षा 25.04.021 के स्थान पर 02.05.021 को आयोजित करवा ले, क्योंकि जैन समाज के बहुत से बच्चे इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं लेकिन महावीर जयंती के कारण उन्हें काफी समस्या होगी. क्योंकि जैन समाज का एक ही त्यौहार है, जो साल में एकबार आता है। इस संबंध में जयपुर में एक माह पूर्व नारायण सिंह सर्किल स्थित तोतूका भवन में सकल जैन समाज की मीटिंग हुई थी और निर्णय लिया था कि सरकार से विनती की जाए कि जैन समाज की भावनाओं की कद्र करते हुए एक सप्ताह के लिए परीक्षा को स्थगित किया जाए लेकिन मुख्यमंत्री ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है।
लेकिन बड़े आश्चर्य की बात है कि सीबीएसई ने तीन दिन पूर्व ही 10वीं व 12 वीं की परिक्षाएं जो मई में होने वाली थी, उनको ईद के कारण स्थगित कर दिया गया है। जब मुसलमानों की भावनाओं का ख्याल रखा गया है तो जैन समाज की भावनाओं की कद्र करते हुए रीट परीक्षा को सिर्फ एक सप्ताह के लिए स्थगित किया जाना चाहिए।
स्थानकवासी जैन समाज मालवीय नगर के मंत्री एवं संयुक्त जैन समाज मोर्चा के प्रभारी पूनमचंद भंडारी (एडवोकेट) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि तीन दिन में निर्णय नहीं किया तो समग्र जैन समाज आंदोलन करेगा और न्यायालय की शरण लेगा. सरकार के लिए सब धर्म बराबर हैं. जब मुसलमानों की ईद के लिए परिक्षाओं की तारीखें बदल सकती हैं, तो महावीर जयंती पर होने वाली परीक्षा एक सप्ताह के लिए स्थगित क्यों नहीं हो सकती है और जैन समाज ने तो पहली बार मांग की है।