उत्तर प्रदेश संवाददाता (राहुल वैैैश्य)
उत्तर प्रदेश में अब तक लगभग 56 लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है जिनमें लगभग 10 लाख लोगों को टीकाकरण की दूसरी डोज भी दी जा चुकी है.यह जानकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दी. इसके साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण निशुल्क किया जा रहा है अगर कोई व्यक्ति अपने टीकाकरण के लिए निजी अस्पतालों में जाता है तो उसे टीकाकरण डोज के लिए Rs.250 देना होगा ।
(फोटो: कोरोना के संबंध में प्रेस को संबोधित करते उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद) |
बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तमिलनाडु में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया वहां उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश बीजेपी के नेतृत्व में दिन प्रतिदिन नई ऊंचाइयां छू रहा है यदि इस बार भी तमिलनाडु में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनी तो तमिलनाडु में विकास डबल इंजन की सरकार से होगा ।