उत्तर प्रदेश संवाददाता (राहुल वैश्य)
उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आंशिक कोरोना कर्फ्यू को 31 मई की सुबह 7:00 बजे तक बढ़ा दिया गया है. प्रदेश के अंदर आंशिक कोरोना कर्फ्यू में औद्योगिक सेवाएं, मेडिकल सेवाएं यथावत जारी रहेंगी ।प्रदेश में शहरों के साथ गांवों में भी सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश में 1 जून से 18 से 44 वर्ष के आयु के लोगों का वैक्सीनेशन अब सभी जिलों में किया जाएगा।
(फोटो : झांसी में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) |
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,844 नये केस सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 14,086 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अभी भी एक्टिव कोविड मरीजों की संख्या 84,880 है जिसमें 54,646 कोविड मरीज अभी भी होम आइसोलेशन में है।
प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 3,17,684 सैंपल की जांच की गई है, जो अब तक की सर्वाधिक टेस्ट संख्या है। 1,48,103 सैंपल जनपदों से टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज झांसी में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया।