कैसे जीतेंगे कोरोना के खिलाफ जंग - सरकार
New Delhi - कोरोना वायरस के खतरनाक रूप लेने के बाद भी लोग मास्क पहनने से कतरा रहे हैं। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को एक अध्ययन का हवाला देते हुए कहा है कि 50 प्रतिशत लोग अब भी मास्क नहीं पहनते, और 64 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो मास्क पहनकर सिर्फ अपना मुंह ढकते हैं, नाक को नहीं। बता दें कि सरकार के साथ-साथ डॉक्टर और विशेषज्ञ शुरू से ही यह कहते हुए आ रहे हैं कि अगर कोरोना से बचना है तो मास्क का इस्तेमाल करें और ठीक से करें।
भारत में पिछले दो सप्ताह में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है। हालांकि, कोरोना से होने वाली मौतें अभी भी चिंता का विषय बनी हुई हैं। देश में गुरुवार को कोविड-19 के 2,76,110 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25772440 हो गई। वहीं, संक्रमण से 3874 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 287122 हो गई। देश में चार दिन बाद 24 घंटे में संक्रमण से मौत के चार हजार से कम मामले सामने आए हैं.