From - Anil Shrivastav
दुनिया में पहली बार किसी देश के पीएम की माता चस्मा टूट जाने पर धागा से बांध कर चस्मा पहनते देखा है. एक तरफ देश के अधिकतर नेता सत्ता मिलते ही देश को बेचकर मां-बाप, बेटा-बेटी, पत्नी के लिए अरबों-खरबों रूपए का अंबार लगा देते हैं। उनके लिए देश और गरीब जनता भाड़ में जाए।
(प्रधानमंत्री की माँ) |
वहीं दुसरे तरफ दुनिया के शक्तिशाली देश हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री की मां का चश्मा टुटने पर धागा से बांधकर पहनती हैं। यही वो बातें हैं जिसने 100 करोड़ हिंदुओ को ये सोचने पर मजबूर किया-ये है नरेंद्र मोदी! जो इस देश का प्रधानमंत्री बनने लायक थे, हैं और हमेशा रहेंगे। तभी आज हमने इनका हाथ मजबुत किया। तभी आज भारत का नाम विश्व पटल पर चमक रहा है। नमन है नमो!