पंजाब मे काग्रेस विधायकों एवम वरिष्ठ नेताओ को दिल्ली बुलाया

News from - भूपेन्द्र औझा

तीन सदस्यी  मल्लिकार्जुन खड़गे,जयप्रकाश अग्रवाल, हरीश रावत कमेटी गठित

सोमवार से बुधवार तक पंजाब के सभी आलानेता से कमेटी मुलाकात करेगी

राजस्थान में नाराज विधायको द्वारा राजनैतिक गतिविधियों बढने के संकेत

राजस्थान काग्रेंस मे नाराजगी को हल करने हेतु हाईकमान द्वारा शीध्र कमेटी का गठन होने वाला है

     भीलवाड़ा। पंजाब काग्रेंस मे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह एवम पूर्व मंत्री नवजौत सिंह सिध्दु तथा विधायको मे चल रहे असंतोष के स्वर का निपटारा करने की कवायद शुरू हो गई है। काग्रेंस कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश में सत्तारूढ़ पंजाब काग्रेंस मे मुख्यमंत्री ओर मंत्री,विधायको के बीच चल रही नाराजगी का हल निकालने के लिए तीन काग्रेंस नेता राज्यसभा प्रतिपक्ष नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व दिल्ली अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ओर महासचिव प्रभारी  हरीश रावत की कमेटी गठित की है।साथ ही कल सोमवार से बुधवार तक सभी विधायको, आलानेता काग्रेंस नेताओं से कमेटी सदस्य ने बातचीत करने को दिल्ली बुलाया है।

     पंजाब काग्रेंस प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ के यहां मैरे मोबाइल से बातचीत में मुझे उनके खासे निकट प्रदेश पदाधिकारी ने बताया कि सोमवार को पंजाब के मंत्रियों एवम वरिष्ठ विधायको के 25 आलानेता से कमेटी के तीनो सदस्य मुलाकात करनेवाले है।मंगलवार को पूर्व मंत्री नवजौत सिंह सिध्दु सहित अन्य 24 नेताओं से तथा बुधवार को बाकी काग्रेंस नेताओं से कमेटी सदस्यों से बातचीत की जायेगी।उन्होंने बताया कि,उसमे सभी से अलग अलग बातचीत करने की कवायद है।

     काग्रेंस महासचिव एवम पंजाब काग्रेंस प्रदेश प्रभारी हरीश रावत ने गुजरे हफ्ते तीन दिन तक पंजाब का दौरा किया था।उसमे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी ओर गोली काण्ड मे किसानों की मौत होने के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करने से काग्रेंस के तीन मंत्री एवम आधा दर्जन विधायकों ने नाराजगी जताई थी। उसमे दोषी अकाली नेताओं के विरुद्ध  कार्यवाही नहीं कर, एक और कमेटी गठित करने से पर नवजौत सिंह सिध्दु,सहकारिता मंत्री सुखवीर रंधावा,तकनीकी मंत्री चरणजीत चन्नी,  राजस्व मंत्री गुरप्रीत कांगड से प्रभारी हरीश रावत ने अपने पंजाब प्रवास समय बातचीत की है।पंजाब काग्रेंस के आधा दर्जन विधायकों द्वारा मंत्री रंधावा के निवास पर बीते दिन बैठक करनेवालो से भी प्रभारी रावत ने मुलाकात-बातचीत की थी।

     अभी आज दिल्ली आये हुये काग्रेंस प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कमेटी सदस्यों से मुलाकात एवम नाराजगी की वजह जानने वाली तीन सदस्यों की कमेटी क्षके सदस्यों बातचीत करने की मशक्कत के समय तीन दिन तक प्रदेशाध्यक्ष जाखड़ के  दिल्ली रहने के संकेत दिए हैं। उसमे जाखड़ ने राहुल गांधी से मुलाक़ात करने का समय भी मांगा है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक राहुल गांधी के पंजाब काग्रेंस प्रदेशाध्यक्ष जाखड़ को समय प्रदान नहीं किया था।

     काग्रेंस आलासूत्रो के मुताबिक पंजाब-राजस्थान में काग्रेंस नेताओं मे असंतोष को खतम करने के लिए राहुल गांधी के सीधी भूमिका निभा ने संकेत हैं ओर वह इस बाबत खासे  प्रयत्नशील है। पंजाब काग्रेंस मे घमाशान को शांत करने की हाईकमान की कोशिश शुरू करने का असर राजस्थान काग्रेंस मे भी  पडने के आसार है।गुजरे पखवाड़े मे चार विधायको ने  मंत्रियों द्वारा विधायकों की सुनवाई नहीं करने तथा लम्बे समय से लटका रखे मंत्रिमंडल विस्तार, काग्रेंस नेता-कार्यकर्ताओं का बोर्ड निगम, न्यासो,कमेटियों मे मनोनयन नहीं करने के लिए नाराजगी जताई थी।

     काग्रेंस के आलासूत्रो के मुताबिक राजस्थान में भी नाराजगी व्यक्त करने वाले काग्रेंस विधायकों की शिकायत को सुन उसे को दुर करने हेतु   काग्रेंस महासचिव एवम प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने पीछले हफ्ते प्रदेश नेतृत्व ओर काग्रेंस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को निर्देश दिए थे।इस पर मुख्यमंत्री ओर प्रदेशाध्यक्ष ने नाराजगी जता रहे विधायकों से बकायदा बातचीत भी की थी। अब  हाईकमान इससे एक कदम आगे बढा नई कमेटी गठित करने के संकेत दिए हैं।