मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला कलेक्टर राजसमंद के जरिए सौंपा

News from - Pappu lal keer

     राजसमंद. आज भारतीय ट्राइबल पार्टी राजस्थान, शाखा राजसमंद के जिला अध्यक्ष रोशन लाल सोनगरा युवा जिला अध्यक्ष किशन भील, आदिवासी सीआईडी संगठन, जिला अध्यक्ष कैलाश भील, मेवाड़ आदिवासी भील समाज संस्थान के जिला अध्यक्ष युवा देवीलाल भील ने शंभू, डालू, चंचल, प्रेमा राम, लच्छी राम आदि ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला कलेक्टर महोदय राजसमंद के जरिए सौंपा. 

7 सूत्री मांगे --

1 .कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र, नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र को TSP क्षेत्र घोषित कराने

2  .राजसमंद जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्र, जिला परिषद क्षेत्र ,पंचायत समिति क्षेत्र, ग्राम पंचायत क्षेत्र का परिसीमन सही कराने 

3 .स्थानीय युवाओं को सरकारी नौकरी में प्राथमिकता दिलाने 

4 .पॉप योजना में SC वर्ग को अनुदान राशि मिल रही है जबकि ST वर्ग को अनुदान राशि नहीं मिल रही हैं, को पुनः चालू कराया जाए 

5. SC वर्ग की तर्ज पर विद्युत कृषि कनेक्शन, ST वर्ग को विद्युत कृषि कनेक्शन शीघ्र दिलाने

6 .पुलिस थाना केलवाड़ा में आदिवासियों की हत्या व आत्महत्या में दर्ज प्रकरणों की सीबीआई जांच कराने

7. काकरी डूंगरी आंदोलन, डूंगरपुर शिक्षक भर्ती को लेकर किया गया में निर्दोष व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई  जारी को समाप्त कराने को लेकर बीटीपी शाखा राजसमंद जिला कलेक्टर राजसमंद को आज ज्ञापन सौंपा.