भारत की जनता के ऊपर किसी प्रकार की दया भाव नहीं है - एडवोकेट पवन कुमार

News from - PAPPU LAL KEER

     आम आदमी पार्टी विधानसभा क्षेत्र चोमू के विधायक प्रत्याशी रहे एडवोकेट पवन कुमार प्रजापति ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा जिस प्रकार से आए दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं, उससे आम आदमी का वाहन चलाना दूभर हो गया है. 

     जिस प्रकार से केंद्र सरकार आए दिन लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा रही है शायद भारत की जनता के ऊपर किसी प्रकार की दया भाव नहीं है. यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की फ्री वैक्सीन करके शायद उसकी भरपाई पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर के करना चाहती है. जिस प्रकार से आम आदमी लगातार महंगाई से टूटता जा रहा है, परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है. आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है. ऐसे में भारत की जनता कैसे खुश रह सकती है. केंद्र सरकार को इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम वापस घटा करके भारत की जनता को राहत प्रदान कर करें.