News from - PAPPU LAL KEER
श्रीगंगानगर : आम आदमी पार्टी द्वारा जिलाध्यक्ष शंकर मेघवाल के नेतृत्व में आसमान छूती महंगाई के विरोध में आज गोल बाजार स्थित अम्बेडकर चौक से जिला कलक्ट्रेट तक रोष मार्च निकाला गया तथा जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर महंगी बिजली, दूषित जल तथा पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों से आमजन को राहत प्रदान करने की माँग की गई। जिलाध्यक्ष शंकर मेघवाल, जिला कोर्डिनेटर डॉ. प्रदीप बेनीवाल, जिला उपाध्यक्ष दर्शन सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष ओम राजपुरोहित, जिला उपाध्यक्ष नितेश शर्मा, गुरजीत सिंह हुंदल, जिला सचिव एडवोकेट कुलविन्द्र सिंह, मोहित सेतिया, अनूपगढ़ विधानसभा अध्यक्ष जसपाल सिंह बराड़, सादुलशहर विधानसभा अध्यक्ष शमशेर सिंह बराड़, प्रेम शर्मा, दर्शन सिंह मल्ही, बलविंदर सिंह, जयनारायण, राजेन्द्र कुमार, सोनू जांगिड़, सुल्तान, मदन लाल शर्मा, सूरतगढ़ विधानसभा अध्यक्ष राधेश्याम उपाध्याय, रिटायर्ड प्रिंसिपल भजन सिंह घारू, विकास डब्लूएसपी कर्मचारी मजदूर यूनियन श्रीगंगानगर अध्यक्ष हनुमान मेहरड़ा, संघर्ष समिति अध्यक्ष आत्माराम वर्मा, पूर्व प्रधान करनी सिंह, वरिष्ठ साथी दर्शन सिंह अठवाल, डॉ. सतपाल वर्मा, ओमप्रकाश आचार्य, बलवीर सिंह सोनी, भगवंत सिंह सिद्धू, मदन गौड़, कृपाल ज्याणी, महावीर कस्वां, युवा मोर्चा अध्यक्ष गोल्डी पहलवान, सुरेश रणवां, सुनीता नायक, सीमा, शालू, अनूपगढ़ तहसील अध्यक्ष अशकर अली, एडवोकेट बेअंत सिंह, मीडिया प्रभारी संदीप सिंह, जिला मीडिया प्रभारी सुखविंदर सिंह, वीरेन्द्र मेघवाल, मधु चौधरी, सत्यनारायण ताखर, मोहम्मद अली, इंद्राज, ओमप्रकाश, बबलू, सुखविंदर, वीर सिंह, रणजीत सिंह, पृथी सिंह सिंह, वेदप्रकाश चौहान ओडकी सहित अनेक कार्यकर्ता रोष मार्च में शामिल हुए।
जिलाध्यक्ष शंकर मेघवाल ने कहा कि राजस्थान राज्य में अन्य प्रदेशों की तुलना में सर्वाधिक महंगी बिजली नागरिकों को मिल रही है। बिजली दर पर अनेक प्रकार के नाजायज शुल्क लगाने से उपभोक्ताओं को 10 रूपये प्रति यूनिट से भी अधिक की दर से बिजली बिलों का भारी-भरकम भुगतान करना पड़ रहा है। जबकि राजस्थान सरकार को बहुत कम कीमत में बिजली मिल रही है तथा राजस्थान बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर है। कोरोनाकाल में दो माह के बिजली बिल माफ करने की बजाय राजस्थान सरकार द्वारा नित्य नये सरचार्ज लगाकर घरेलू व व्यवसायिक उपभोक्ताओं को बिजली की वास्तविक खरीद से कई गुणा अधिक कीमत पर बिजली बिल जारी किए जा रहे हैं, जिससे आमजन सहित प्रत्येक वर्ग का जीना दुर्भर हो गया है। पंजाब की फैक्ट्रियों व उद्योगों का अपशिष्ट, कैमिकलयुक्त काला दूषित पानी श्रीगंगानगर की नहरों में आ रहा है। नहरों का पानी सिंचाई के साथ-साथ पीने के लिए उपयोग में लिया जा रहा है। दूषित कैमिकलयुक्त जहरीले पानी से क्षेत्र में कैंसर रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है तथा अनेक घातक बीमारियां फैल रही है। इससे जनजीवन खतरे में है। पूरे देश में सर्वाधिक महंगा पेट्रोल-डीजल श्रीगंगानगर में बिक रहा है। गहलोत सरकार द्वारा कोरोनाकाल के बावजूद पेट्रोल-डीजल पर अत्याधिक वेट वसूला जा रहा है, जिससे पड़ौसी राज्य पंजाब की तुलना में श्रीगंगानगर में पेट्रोल-डीजल पर लगभग 10 रूपये का भारी-भरकम अंतर है, इस अंतर को समाप्त किया जाए तथा केन्द्र सरकार पर दबाव डालकर तीनों काले कृषि कानूनों को निरस्त करवाया जाए।
जिलाध्यक्ष शंकर मेघवाल ने कहा कि कहा कि राज्य सरकार की कुनीतियों के कारण किसान, मजदूर, छात्र, व्यापारी, आमजन सहित प्रत्येक वर्ग पीडि़त व त्रस्त है। आम आदमी पार्टी ने पुरजोर शब्दों में माँग की है कि अविलम्ब महंगी बिजली की दरों को कम किया जाए, प्रतिमाह 200 यूनिट बिजली नि:शुल्क प्रदान की जाए, कोरोनाकाल के मद्देनजर दो माह के बिजली-पानी के बिल माफ किए जाएं, दूषित जल की समस्या का स्थाई निराकरण किया जाए तथा पेट्रोल-डीजल पर भारी-भरकम वेट की दरों को कम करके आमजन को राहत प्रदान की जाए।