मददगार वेलफेयर फाउंडेशन की हुई स्थापना, राष्ट्रीय कार्यकारणी का विस्तार किया

News from - PAPPU LAL KEER 

कीर बने मददगार वेलफेयर फाउंडेशन के चेयरमैन

   

(धर्मवीर कीर)
 रायपुर. आज मददगार वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मवीर कीर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय मुख्य सलाहकारक सुभाष कश्यप एवं मुख्य राष्ट्रिय उपाध्यक्ष सुरेश कुमार एकलव्य की अनुशंसा पर आज कई नियुक्तियां दी। फाउंडेशन के राष्ट्रीय मुख्य सचिव राकेश चौहान ने राजस्थान महिला प्रदेश अध्यक्ष स्नेहा सहानी जयपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष सरोजिनी देवी रायपुर, कोषाध्यक्ष सोनी देवी, राजस्थान प्रदेश मीडिया प्रभारी अनु सोनी निमाज जैतारण एवं रतन लाल कीर राशमी जिला - चित्तोड़गढ़ की दी तथा स्थाई सदस्य के रूप में शीतल प्रजापत सेंदड़ा, चंदू देवी टुकड़ा बलाडा, संगीता बिसूरिया संभाग अध्यक्ष इंदौर मध्यप्रदेश, नीता चौधरी जिला अध्यक्ष जोधपुर, पुष्पा सोंधिया रीवा मध्यप्रदेश, प्रकाश भट्ट ब्यावर अजमेर, दीपक राठौड़ संदेडा पाली, आनंद कुमार कीर जूनिया अजमेर, हीरू देवी फालना,पप्पू लाल कीर राजसमंद, प्रभु लाल कीर देपालपुर इंदौर को मददगार वेलफेयर फाउंडेशन में नियुक्ति दी ।

     मददगार वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर धर्मवीर कीर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह एनजीओ गरीबों एवं जरूरतमंदों की सहायता के साथ शिक्षा के क्षेत्र में नई जागृति लाने के लिए काम करेगा । गरीब बेसहारा व्यक्तियों को क्षेत्र में फाउंडेशन के माध्यम से सहयोग करके मदद की जाएगी साथ ही गरीब बच्चो , बालिका शिक्षा पर जोर दिया जायेगा पशु पक्षियों एवं वन्य प्राणियों के लिए सहयोग किया जाएगा । प्रकृति के लिए पानी बचाव व पेड़ पौधे लगाकर क्षेत्र में हरियालो राजस्थान अभियान का शुभारंभ करके जगह जगह सैकड़ों पौधा लगाने का संकल्प लिया है । इस फाउंडेशन के माध्यम से जनहित के कार्य किया जाएगा ।