वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र के गोधा का निधन

News from - अभिषेक जैन बिट्टू  

     जयपुर। समाचार जगत के संस्थापक, वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र के गोधा का शनिवार को निधन हो गया। गोधा लम्बे समय से बीमार चल रहे थे. पिछले डेढ़ महीनों से संतोकबा दुर्लभजी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। बीमारियों से लम्बा संघर्ष करते हुए राजेन्द्र के गोधा ने शनिवार को हम सभी का साथ छोड़ दिया और ईश्वर के श्रीचरणों में चले गए।

(Rajendra k. Godha)

अभिषेक जैन बिट्टू ने दी श्रद्धांजलि

     युवा एवं सामाजिक कार्यकर्ता, संयुक्त अभिभावक संघ राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता एवं अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू ने वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज भूषण राजेन्द्र के गोधा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि गोधा जी इंसानियत और मानवता की एक मिसाल थे. युवाओ, महिलाओ और जरूरतमंदों को अनेकों बार आशीर्वाद और मार्गदर्शन देने वाले सरलता और सेवाभाव व्यक्तित्व के धनी थे। मुझे भी अनेकों अवसरों पर राजेन्द्र के गोधा जी का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिला। 

     उनकी सरलता और सेवाभाव ने उनको जयपुर में ही नही बल्कि पूरे विश्व मे स्थापित किया और इसका लाभ जैन समाज को भी प्राप्त हुआ। उनके द्वारा किये गए कार्य सदैव अनुकरणीय रहे है जो एक मिसाल के तौर पर स्थापित हुए जिसमे से एक संथारा-संलेखना को लेकर पूरे विश्व मे निकाला गया मौन जुलूस था जिसका नेतृत्व राजेन्द्र के गोधा जी द्वारा किया गया था. इसके अतिरिक्त उन्होंने केवल जैन समाज ही नही बल्कि सभी समाज के वर्गों को यथासम्भव सहयोग प्रदान कर सभी वर्गों में अपनी विशेष छाप छोड़ी है। पत्रकारिता में दिया गया उनका योगदान और समाज में उनके द्वारा की गई सेवा सदैव उनकी याद दिलाता रहेगा।।