नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने इजरायल एम्बेसी के पास हुए ब्लास्ट के मामले में 4 लड़कों को गिरफ्तार किया है. सभी को कारगिल इलाके से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सभी को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लेकर आई है. बताया जा रहा है कि सभी से पूछताछ की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, ब्लास्ट वाले दिन सभी का फोन बंद था. मालूम हो कि जनवरी महीने में दिल्ली के इजराइल दूतावास से कुछ दूर धमाका हुआ था. इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कारगिल (कश्मीर) इलाके के रहने वाले चार स्टूडेंट से पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभी तक इन चारों की भूमिका के बारे में पूछताछ हो रही है.
स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान अगर साजिश में शामिल होने की जानकारी मिलती है तो आगे की पूछताछ होगी, नहीं तो उन्हें वापस जाने दिया जाएगा. स्टूडेंट हैं इसलिए उन लोगों की पहचान को नहीं बताया जा सकता है. धमाका से जुड़ी तफ़्तीश केंद्रीय जांच एजेंसी कर रही है, लेकिन स्पेशल सेल द्वारा साजिश रचने से जुड़े मामले में एक अन्य FIR दर्ज किया गया था. अब उसी मामले में ये पूछताछ हो रही है.
दिल्ली पुलिस की कस्टडी में कारगिल के चार लड़के : इजरायल एम्बेसी ब्लास्ट