News from - Gourav Shrivastav
गौरव जनकल्याण संस्थान के तत्वाधान में ज्येष्ठ के अंतिम मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन ग्राम कन्थाथोक, पोस्ट बहर में किया गया। भगवान महावीर बजरंग बली के पूजन के बाद संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व गिरीश श्रीवास्तव को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद भंडारे को शुरू किया गया। भंडारे में बूंदी व शर्बत का वितरण किया गया।
भंडारे में संस्थान के राष्ट्रीय सचिव गौरव श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी, जिला सचिव अभिषेक गुप्ता, युवा विंग के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, महिला विंग की अध्यक्ष चेतना शुक्ला तथा कुंजलता श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, यशवीर श्रीवास्तव, रजत श्रीवास्तव, शिवम श्रीवास्तव, हर्षित श्रीवास्तव, पुष्पलता श्रीवास्तव, कंचन श्रीवास्तव, संदेश श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, ललित श्रीवास्तव, माधुरी श्रीवास्तव, दीपिका श्रीवास्तव, सुनीता श्रीवास्तव. कीर्ति श्रीवास्तव, बाबू, हीरा कमलेश, प्रमोद और वीरेंद्र ने वितरण में सहयोग किया।