News From- Nisha Sharma
श्रीमती निशा शर्मा पूर्व पार्षद कांग्रेस के द्वारा लालचंद कटारिया कृषि पशुपालन व मत्स्य मंत्री राजस्थान सरकार के जन्मदिन के उपलक्ष पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. ग्राम पंचायत सबरामपुरा, ग्राम पिण्डोलाई में जिसमें 82 युनिट रक्त एकत्रित हुआ है.
जिसमें आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 1008 दादर धाम के महंत श्री भवानी दास जी महाराज, बंसी, कुड़ी शंकर मावलिया, हीरानंद कटारिया, कजोड़, भूरी सरपंच जगदीश प्रसाद वर्मा, हनुमान साई मीणा, कजोड़ बुरी और उपसरपंच रामफुल बुरी, नवीन बुरी, अजय शेरावत, पूर्व सरपंच जयरामपुरा सुवालाल घोंसला, युवराज वशिष्ठ, पूर्व प्रदेश महासचिव यूथ युवा नेता महेंद्र जाबडोलिय, जयरामपुरा कांग्रेस हीरालाल वर्मा, वार्ड पंच भीम सैनी, बाबुलाल चोधरी, कल्यान सहाय, रोलानिया, ऐश्वर्य, अटल, अभिषेक मीना आदि उपस्थित रहे.