जुलाई ने जगाई आश - मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल शीघ्र

News from - भूपेन्द्र औझा  

चर्चा राजस्थान से भूपेन्द्र यादव की पर मुझे ओमप्रकाश माथुर के मंत्री बनने के आसार?

     भीलवाड़ा। देश-प्रदेश में जुलाई का महीना खास रहने वाला है! उसमे जुलाई का पहला पखवाड़ा अहमः रहेगा!!प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुसरे कार्यकाल का पहला मंत्रिमंडल फेरबदल निकट आ रहा है। संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होने के पुख्ता सबूत मिले हैं। राजनाथसिंह की अगुवाई वाली केबिनेट संसदीय मामलों की समिति बस आजकल मे संसद के मानसून सत्र की तारीख का फैसला करने वाली है ओर उसमे कोविड प्रोटोकॉल के तहत 19जुलाई से 13 अगस्त तक करीब 20 मीटिंग का संसद मानसून सत्र तय होने के संकेत हैं। मानसून सत्र से पहले, लम्बे समय से प्रतिक्षारत प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल का फेरबदल होने की संभावना है। मौजूदा समय मोदी मंत्रिमंडल मे 22 नये मंत्रियों को बनाने का स्थान रिक्त पड़े हैं। 

     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के सहयोग दलो का कुनंबा बढने वाला है। उसमे मौजूदा समय एक सहयोग पार्टी की जगह अब तीन से चार ओर दलो,  नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड (बिहार), अपना दल (उत्तर प्रदेश) अन्नाद्रमुक (तमिलनाडु)  मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में शुमार होने वाले हैं। बाते तो दिवंगत पूर्व मंत्री रामबिलास पासवान की  लोकजन शक्ति पार्टी को फिर मंत्रिमंडल में लेने की खुब है। उसमे अलग हुये चाचा पशुपतिनाथ पासवान को मंत्रिमंडल में लेने की ज्यादा है पर मुझे नहीं लगता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी चाचा-भतीजे के झगड़े के परपंचे मे पड, किसी एक को अपने मंत्रिमंडल में शुमार करेंगे? भतीजा चिराग पासवान  कुछ दिनो मे बिहार यात्रा शुरू करने वाले हैं। दुसरा लोजपा पार्टी पर चाचा का या भतीजे का हक है? का फैसला भी चुनाव आयोग मे विचाराधीन पडा है। इसे मे भाजपा चाचा-भतीजा से दुरी बनाये रख, बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी खुश रखने की कवायद करने की संभावना है।

     अब मंत्रिमंडल फेरबदल मे नये बनने वाले मंत्रियो की चर्चा में, राजस्थान से भाजपा राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव को मंत्री बनाने की चर्चा खासी है। लेकिन मुझे इसके विपरीत सांसद ओमप्रकाश माथुर के मंत्री बनने की संभावना ज्यादा दिखाई पड रही! प्रधानमंत्री मोदी-गृहमंत्री अमित शाह के लिये सबसे महत्वपूर्ण प्रदेश गुजरात का महासचिव भूपेन्द्र यादव को नयानया  प्रदेश प्रभारी मनोनीत किया है। बिहार चुनाव के बाद गुजरात का प्रभार मिलते ही महासचिव भूपेन्द्र यादव ने बकायदा गुजरात के दौरे करनेओर प्रदेश संगठन के कामकाज को जांचने की कवायद शुरू कर दी है। मंत्री बनने की संभावना- संकेत मिलने वाले संगठन पदाधिकारी, प्रदेश प्रभार मिलते ही वहां भागदौड़ चालू नहीं करते? न ही यह संभव है कि कुछ समय बाद मंत्री बनाने वाले को प्रधानमंत्री मोदी- गृहमंत्री शाह अपने खासमखास गुजरात प्रदेश संगठन, सरकार का जिम्मा सौंपेंगे? बताये देते है मौजूदा समय गृहमंत्री अमित शाह के भाजपा राष्ट्रीय संगठन मे सबसे पंसदीदा महामंत्री भूपेन्द्र यादव है।

     इसी नाते यादव को गुजरात मिला है। अब केन्द्रीय मंत्रिमंडल फेरबदल मे कभी मोदी के गुजरात मुख्यमंत्री रहते लम्बे समय तक गुजरात प्रदेश प्रभारी का दायित्व संभालने वाले राज्यसभा सांसद ओमप्रकाश माथुर को केन्द्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने के अच्छे आसार नजर आ रहे हैं। बाकीओर मंत्रियों मे, इंतजार कर रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया (मध्यप्रदेश) सुशील मोदी(बिहार) सर्वानंद सोनोवाल(असम) राहुल गांधी के कजिन भ्राता वरुण गांधी(उत्तर प्रदेश) लद्दाख के तेजतर्रार यूवा सांसद जामदाग व्सेरिगं,गोपीनाथ मुंडे की पुत्री सांसद प्रीतम मुंडे(महाराष्ट्र)ब्रैजयंत पांडा(उडीसा) के नाम मंत्रिमंडल मंथन बाबत भाजपा हाईकमान की पाइपलाइन मे है।