आप यूथ विंग की प्रदेश संभागीय वर्चुअल मीटिंग संपन्न - संगठन विस्तार एवं बिजली,बेरोजगारी पर चर्चा

News from - Pappu lal keer

     राजसमंद। आम आदमी पार्टी राजस्थान की यूथ विंग की ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग राजसमंद में सम्पन्न हुई। बैठक में कोटा संभाग अध्यक्ष उत्कर्ष शर्मा, भरपुर संभाग अध्यक्ष रविन्द्र फौजदार, जोधपुर संभाग अध्यक्ष राजू प्रजापति, अजमेर संभाग अध्यक्ष शबनम अजहरी और उदयपुर संभाग अध्यक्ष पप्पू लाल कीर उपस्थित थे|


     अजमेर संभाग यूथ अध्यक्ष शबनम अज़हरी ने संगठन विस्तार पर अपने विचार रखे और संगठन विस्तार की रूप रेखा बनाई गयी ।

1. महंगी बिजली के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की घोषणा।

2. यूथ विंग प्रदेश कार्यकारिणी में रिक्त नियुक्तियां,संगठन विस्तार।

3. बेरोजगारी मुद्दे पर विधानसभा का घेराव।

     उदयपुर संभाग यूथ अध्यक्ष पप्पू लाल कीर ने कहा है कि 3 साल पहले बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देने का वादा कर सत्ता में आई राजस्थान की कांग्रेस सरकार अब तक युवाओं की उम्मीद पूरी नहीं कर सकी है। विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस भाजपा सरकार को सरकारी नौकरियों की भर्ती शुरू करने को लेकर घेरती रही है। लेकिन अब जब पिछले 3 साल से राज्य में कांग्रेस की सरकार है, लेकिन अब तक विभिन्न विभागों में भर्तियों के माध्यम से युवाओं को नौकरी नहीं मिली। शिक्षा, चिकित्सा, उर्जा, ग्रामीण विकास जैसे बड़े विभागों में लंबे समय से खाली पद चल रहे हैं। 

     कीर ने कहा कांग्रेस एवं बीजेपी दोनों युवाओं को गुमराह कर रही है। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। आम आदमी पार्टी राजस्थान की यूथ विंग युवाओं की आवाज को बुलंद करेगी एवं इन मुद्दों पर बहुत जल्द राजस्थान विधानसभा का घेराव करेगी।