यात्रा सभी का अधिकार है यात्रा से रोका जाना संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है -- रामपाल जाट

     नई दिल्ली/जयपुर। रामपाल जाट (राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान महापंचायत) ने बताया कि आज दिनांक 31 जुलाई 2021 को दिन के लगभग 11:15 बजे हम सब सत्याग्रही मेट्रो स्टेशन, एमजी रोड पर पहुंचे, सभी के पास मेट्रो के कार्ड थे. हम 10 सत्याग्रही जंतर - मंतर, नई दिल्ली पर पहुंचने के लिए प्रति दिन मेट्रो स्टेशन पटेल चौक तक पहुंचते हैं। यह क्रम 5 जुलाई से आरंभ है. कल दिनांक 30 जुलाई 2021 को इफको चौक से यात्रा आरंभ की गई थी तब मेट्रो स्टेशन अरजन गढ़ पर, मेट्रो को रोक कर उतारा गया तथा पुलिस थाना फतेहपुर बेरी में निरुद्ध कर सायं लगभग 6:00 बजे मुक्त किया गया।

(रामपाल जाट)

      उन्होंने कहा यात्रा करना सभी का अधिकार है, यात्रा से रोका जाना संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है। हम सभी को यह जानने का अधिकार है कि हमें यात्रा से रोके जाने का आधार, कारण क्या है? अतः यात्रा से रोकने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जावे तथा अन्य मेट्रो में यात्रा करने पर किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं किया जावे।

     हम सत्याग्रही इस प्रकार हैं मुसुद्दीलाल यादव प्रदेश अध्यक्ष, किसान महापंचायत राजस्थान, स्वामी चेतनानन्द वर्ग चेतना समिति अध्यक्ष, इन्द्रजीत नेहरा हरियाणा, छीतरलाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रामेश्वर प्रसाद चौधरी प्रदेशाध्यक्ष, युवा किसान महापंचायत, बत्तीलाल बैरवा प्रदेश मंत्री, मिश्रालाल गुर्जर प्रचार मंत्री, नरेंद्र चौपड़ा कोषाध्यक्ष, हरजीराम घटाला दूदू विधानसभा अध्यक्ष।

रामपाल जाट  (राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान महापंचायत)  9414038250