जयपुर/नई दिल्ली. राजस्थान के जयपुर से जंतर-मंतर नई दिल्ली के लिए 235 वें दिन किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में "जंतर-मंतर" पर 17 वे दिन भी सत्याग्रह आरंभ रहा। जंतर-मंतर पर पहुंचते ही दिनेश चन्द सहायक पुलिस आयुक्त, नई दिल्ली के साथ बड़ी संख्या में तैयार पुलिस बल ने सत्याग्रहियों को अभिरक्षा में लेकर पुलिस थाना संसद मार्ग पर निरुद्ध किया। आज जंतर-मंतर को पुलिस छावनी बनाने के साथ ही समस्त व्यवस्था को चाक चौबंद बनाया गया हैं। वर्ग चेतना समिति एवं राजस्थान कुम्भाराम आर्य समिति के अध्यक्ष सत्याग्रह में सीकर जिले के भारणी गांव के 84 वर्षीय स्वामी चेतनानन्द आज़ 16 वे दिन भी अभिरक्षा में लिया गया।
![]() |
सत्याग्रहि कमल निवास से पैदल ही गुड़गांव के राजीव चौक तक पैदल, राजीव चौक से इफको चौक मेट्रो स्टेशन तक बस से तथा इफको चौक मेट्रो स्टेशन से मेट्रो ट्रेन में बैठे कर पटेल चौक मेट्रो स्टेशन तक फिर वहां से "जंतर-मंतर" तक पैदल चलकर पहुंचते हैं। अवस्था व विकलांगता के कष्टों को झेलते हुए। आने - जाने का क्रम चलाया हुआ है। न्युनतम समर्थन मूल्य को गारंटीड कानून बनाने व तीनों कृषि कानूनों को निष्प्रभावी बनाने की मांग को लेकर 5 जुलाई 2021 से जंतर-मंतर पर किसान सत्याग्रह करने पहुंचे आ रहें हैं ।