News from - अभिषेक जैन बिट्टू
Jaipur. कालवाड़ थाना क्षेत्र के भम्भोरी मोड़ स्थित, हनुजय हाई स्कूल जो कि सीबीएसई बोर्ड से एफिल्वटेंड है, का एक मामला सामने आया है. स्कूल में वर्ष 2018 से टीचर पद पर कार्यरत श्रीमती मीनाक्षी खण्डेलवाल शर्मा ने स्कूल पर आरोप लगाया है कि स्कूल प्रशासन ने मार्च 2020 से मई 2021 तक 14 महीनों की सैलरी रोक दी है।
जिसको लेकर रविवार को कालवाड़ थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। सेलरी को लेकर शिकायत दर्ज करवाने के बाद रविवार सायं 5 बजे स्कूल प्रशासन ने उनके पांचवी क्लास के छात्र को स्कूल के सभी ग्रुप से बाहर निकालकर बच्चे की पढ़ाई रोक दी। जिसकी शिकायत उनके पति रवि शर्मा ने संयुक्त अभिभावक संघ को दी. जिस पर संघ के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर जानकारी ली और उसके बाद जयपुर जिला शिक्षा अधिकारी और बाल आयोग को कार्यवाही हेतु पत्र लिखा।