उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया नियुक्ति-पत्र का वितरण

 उत्तर प्रदेश संवाददाता (राहुल वैश्य)

     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 508 क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों तथा 26 व्यायाम प्रशिक्षकों को नियुक्ति-पत्र का वितरण किया।

(फोटो: प्रदेश सरकार की तरफ से क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों को किया गया नियुक्ति पत्र का वितरण)
     इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं को सरकारी नौकरी निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से प्राप्त हो रही है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास पर भारतीय वन सेवा के वर्ष 2019 बैच के अधिकारियों ने भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण का विषय वर्तमान में सबसे प्रमुख विषयों में से एक है।

     प्रदेश में कोविड टीकाकरण तीव्र गति से संचालित किया जा रहा है अब तक वैक्सीन की कुल 4.10 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं यह जानकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दी ।

     वर्तमान में प्रदेश के अंदर कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से घट रहा है प्रदेश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 1093 है जिसमें 944 मरीज होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं । प्रदेश में कोरोना संक्रमण से उभरने की रिकवरी दर 98.6% से अधिक है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सिर्फ 70 मामले आए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 155 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं ।

     प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसजीपीजीआई हॉस्पिटल, लखनऊ का दौरा किया इस दौरे के पर उन्होंने हॉस्पिटल में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की ।