News from - राहुल वैश्य (उत्तर प्रदेश संवाददाता)
उत्तर प्रदेश में उज्जवला 2.0 का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के द्वारा महोबा में किया गया । इस अवसर पर उन्होंने महोबा में लाभार्थी महिलाओं को एलपीजी गैस कनेक्शन, एक सिलेंडर और गैस का चूल्हा प्रदान किया इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में उज्जवला 1.0 योजना का लाभ डेढ़ करोड़ लोगों को मिल चुका । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि चित्रकूट और ललितपुर को जल्द एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है।
(फोटो : पूर्वी उत्तर प्रदेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा करते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) |
प्रदेश में कोरोनावायरस प्रतिरोधी कुल टीकाकरण 5 करोड़ से अधिक हो चुका है पिछले 1 दिन में 5 लाख से अधिक डोज प्रदेश के अंदर व्यक्तियों को दी गयी हैं । संभावित तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए प्रदेश सरकार सजग है व समुचित व्यवस्थाएं कर रही है। प्रदेश में 6,700 PICU बेड्स की व्यवस्था की जा रही है । ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट अभियान के अभिनव प्रयोग से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को नियंत्रित करने में सफलता मिली है। प्रदेश में संक्रमण की रिकवरी दर 98.6 प्रतिशत है तथा संक्रमण पॉजिटिविटी दर 0.01 प्रतिशत है यह जानकारी प्रेस को सूचना सचिव नवनीत सहगल ने दी ।