News from - Pappu Lal Keer
जयपुर। आम आदमी पार्टी विधानसभा क्षेत्र चोमू से विधायक प्रत्याशी रहे एडवोकेट पवन कुमार प्रजापति ने बताया कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 4 साल के अंदर ही Rs.600,000 लाख करोड़ रुपए जुटाने की योजना लांच की.
(एडवोकेट पवन कुमार प्रजापति) |
जिसमें हाईवे, रेलवे और एयरपोर्ट समेत 13 सरकारी संपत्तियों में हिस्सेदारी देने की बात कही. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन एनएनपी लांच की. इसके तहत विभिन्न क्षेत्रों की सरकारी संपत्तियों में हिस्सेदारी बेचकर या संपत्ति को लीज पर दे कर 600,000 लाख करोड रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है. जिसका खाका पेश किया गया भारत सरकार एक के बाद एक सभी सरकारी संपत्तियों को या तो ठेकेदारी प्रथा पर या लीज के ऊपर दे कर के रुपए जुटाने का लक्ष्य रखकर के कार्य कर रही है. जिससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत करना चाहती है.जो आम जनता पर इसका ऊपर गहरा प्रभाव पड़ेगा. इस प्रथा से हर व्यक्ति के ऊपर आर्थिक बोझ पड़ेगा. ऐसी स्थिति के अंदर देश की जनता पहले ही महंगाई व आर्थिक स्थिति, बेरोजगारी, पेट्रोल डीजल के दाम आदि समस्याओं से जूझ रही है और ऐसे के अंदर निजी हाथों के अंदर सरकारी संपत्तियों को सौंपना भारत की जनता के साथ बहुत बड़ा अन्याय है.