News from - Pappu lal keer / Shankar Meghawal
श्रीगंगानगर. आज आम आदमी पार्टी, रायसिंहनगर विधानसभा की मीटिंग दोपहर 12:00 बजे श्री हनुमान मन्दिर धर्मशाला रायसिंह नगर में जिला अध्यक्ष शंकर मेघवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें जिला अध्यक्ष शंकर मेघवाल सहित, जिला उपाध्यक्ष इंद्राज भांभू, तहसील अध्यक्ष राम सिंह रामा, तहसील सचिव सतवीर सिंह, एससी एसटी मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष इक़बाल रामधारी, नगर अध्यक्ष कुलवंत सिंह राठौड़, अनूपगढ़ विधानसभा अध्यक्ष अश्कर अली ने अपने विचार रखे.
मीटिंग में आम आदमी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर जसविंदर सिंह 34ps, कुलविन्दर सिंह पन्नू 73rb, प्रदीप बजाज, करण सिंह 15np, डॉक्टर भीम, सरदार हरविंदर सिंह, प्रीत सिंह औलख 11np, सरदार हरपाल सिंह, वीरेन्द्र संधू, हरप्रीत सिंह चावला सहित दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करी. जिला अध्यक्ष शंकर मेघवाल ने सभी साथियों को पार्टी की टोपी पहनाकर पार्टी में शामिल करवाया. शंकर मेघवाल ने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी संगठन को मजबूत करने की अपील की.
बैठक में जिला अध्यक्ष शंकर मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष इंद्राज भांभू, तहसील अध्यक्ष राम सिंह रामा, तहसील सचिव सतवीर सिंह, नगर अध्यक्ष कुलवंत सिंह राठौड़, एससी एसटी मोर्चा अध्यक्ष इक़बाल रामधारी, अनूपगढ़ विधानसभा अध्यक्ष अश्कर अली, राम कुमार, जगदीश डाल, अमनदीप सिंह, तनप्रीत सिंह, विशाल कुमार, पवन वर्मा, साहिल, पवन, सुनील, पवन 10np, करण सिंह, प्रीत सिंह औलख, कुलविंदर सिंह सुमित कुमार, कान्हा राम नोखवाल, जसविंदर सिंह 34ps, करनेल सिंह, कुलदीप सिंह 22np, करणी सिंह, प्रमोद गांधी, रवि चौधरी, सहित अनेकों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे.