सीबीएसई बोर्ड परिणाम कम आने पर सेंट जेवियर्स स्कूल नेवटा में अभिभावकों और छात्र-छात्राओं का विरोध प्रदर्शन

News from - अभिषेक जैन बिट्टू 

     अभिभावकों और विधार्थियो ने लगाया 12 वीं में अंक कम देने का आरोप, कहा सीबीएसई बोर्ड भविष्य से खिलवाड़ कर रहा, नम्बर कम तो कैसे मिलेगा कॉलेजों में एडमिशन

     जयपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12 वीं के परिणाम जारी कर चुकी है परिणाम जारी करने के साथ ही अब विरोध होना भी शुरू हो चुका है। शहर के नेवटा स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के अभिभावक और छात्र-छात्राएं शुक्रवार को सुबह 8 बजे से बड़ी संख्या में स्कूल परिसर में जुटे और प्रिंसिपल से मिलने की मांग की। अभिभावकों का आरोप है सीबीएसई बोर्ड ने बच्चों के 12 वीं परीक्षा परिणाम में बहुत धांधली करते हुए ना केवल बच्चों के भविष्य खिलवाड़ किया है, बल्कि उनकी प्रतिभाओं का भी दमन बोर्ड ने किया है।

     परिणाम में किये गए भेदभाव को लेकर स्कूल के अभिभावकों ने संयुक्त अभिभावक संघ से संपर्क किया और शुक्रवार को स्कूल आने का निवेदक किया जिसके बाद संघ प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल और प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू वहां पहुंचे और छात्रों, अभिभावकों, स्कूल प्रशासकों और प्रिंसिपल फादर संगीत राज एसजे से मुलाकात की। संयुक्त अभिभावक संघ अभिभावकों ने अभिभावकों की शिकायत के आधार पर स्कूल, राज्य शिक्षा विभाग, सीबीएसई बोर्ड और राज्य बाल आयोग को पत्र लिखा। 

     स्कूल अभिभावक वीणा खण्डेलवाल ने कहा कि बच्चों के साथ दोहरा चरित्र बर्दास्त नही किया जाएगा और ना ही ऐसे भेदभाव वाले परिणामों को स्वीकार किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा रद्द करते वक़्त केंद्र सरकार 30-40-40 का फार्मूला दिया था वह सभी ने स्वीकार किया था किंतु जब एक बार फार्मूला सेट हो गया है तो उसके बावजूद खिलवाड़ क्यो। सीबीएसई बोर्ड ने परिणाम को लेकर विभिन्न सर्कुलर निकाले तो उनकी जानकारी स्कूल प्रशासन ने पेरेंट्स को क्यो नही दी और ना ही कभी पेरेंट्स के साथ नॉम्र्स शेयर किए गए। जो विद्यार्थी 10 और 11 वीं की परीक्षा में 80 से 95 प्रतिशत का परिणाम लेकर आये उन विद्यार्थियों के परिणाम में धांधली करते हुए 65 से 70 प्रतिशत का परिणाम दिया है। जिसका विरोध हम स्कूल परिसर में आकर दर्ज करवा रहे है अगर जल्द से जल्द रिजल्ट में कोई सुधार नही होता है तो सड़क से लेकर कोर्ट तक का सफर करने के लिए हम पूरी तरह से तैयार है। 

     प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने कहा कि अभिभावकों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेकर स्कूल प्रिंसिपल फादर संगीत राज एसजे से मुलाकात हुई। इस मुलाकात में अभिभावकों और विद्यार्थियों का पूरा पक्ष रखा गया। मुलाकात के दौरान फादर संगीत राज एसजे ने आश्वस्त किया कि अभिभावकों की इस शिकायत पर अभिभावकों और विधार्थियो के साथ है, आज ही वह अभिभावकों और संघ की शिकायतों को आधार बनाकर सीबीएसई बोर्ड को पत्र भी लिखेंगे और बात कर परिणाम में जल्द से जल्द सुधार लाने का कार्य करेंगे। इससे पूर्व सुबह अभिभावकों को स्कूल प्रशासकों ने प्रिंसिपल से मुलाकात नही करवाई, स्कूल के इस व्यवहार से अभिभावकों को रोष आ गया और नारे बाजी करने लगे। अभिभावकों का गुस्सा जायज है क्योंकि परिणाम में कम अंक आने के बाद कैसे उनके बच्चों को कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा। बोर्ड ने अपने तरीके से परिणाम बनाकर इति सी तो कर ली किन्तु आगे के भविष्य को अंधकार में धकेल दिया, यह मामला केवल सेंट जेवियर्स स्कूल का ही नही बल्कि जयपुर में 13-14 स्कूलो और लगभग 15 हजार बच्चों के भविष्य का मामला है जिसमे राज्य सरकार को भी दखल देना होगा और सीबीएसई बोर्ड को भी सुधार करना होगा।