न्यूनतम समर्थन मूल्य पर राजस्थान में बाजरा खरीद की मांग उठाई, खाद्य निगम को लिखा पत्र - रामपाल जाट

News from - गोपाल सैनी (कार्यालय सचिव-किसान महापंचायत)

     नई दिल्ली . किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने भारतीय खाद्य निगम के अध्यक्ष एवं संचालक को पत्र लिखकर  भारतीय खाद्यनिगम अधिनियम 1964 के अन्तर्गत बाजरा को पोष्टिक खाद्यान्न बताया गया। जिसका न्यूनतम समर्थन मूल्य 2250 रूपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। जबकि बाजार में भाव 1200 रुपये प्रति क्विंटल तक हैं।

     1964 के नियम के अनुसार राजस्थान में बाजरा की खरीद की जाकर किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाया जावे. जिससे किसानों को अपना बाजरा लागत मूल्य से कम दामों पर बेचने को विवश नहीं होना पड़े।

     ज्ञापन देने से पूर्व निम्न सत्याग्रहियों किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मुसद्दी लाल यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष छीतर लाल गुर्जर, प्रचार प्रसार मंत्री मिश्री लाल गुर्जर, प्रदेश मंत्री बत्तीलाल बैरवा, छोटू लाल चौहान बीकानेर से एवं हरियाणा से समाजसेवी इन्द्रजीत नेहरा ने मीटिंग कर ज्ञापन प्रस्तुत करने पर सहमति व्यक्त की।