उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता (राहुल वैश्य)
उत्तर प्रदेश सरकार ने राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में तैनात एसोसिएट प्रोफेसर को पदोन्नति देने पर फैसला लिया है। अब इन महाविद्यालयों में एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफ़ेसर पद पर पदोन्नत किए जा सकेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार के इस निर्णय से इन महाविद्यालयों में तैनात एसोसिएट प्रोफसर में खुशी की लहर है। प्रदेश सरकार के इस अभूतपूर्व फैसले से प्रदेश में लगभग 4000 सरकारी एसोसिएट प्रोफेसर 'कैरियर एडवांसमेंट स्कीम' के तहत प्रोफेसर पद पर पदोन्नत किए जा सकेंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए सहायता राशि जारी की। मुआवजे के रूप में दी जा रही यह सहायता राशि कुल 160 करोड़ रुपए की होगी। इससे प्रदेश के 5 लाख किसानों को फायदा होगा। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने '30 वर्ग मीटर का पक्का मकान पुनर्विकास नीति' को मंजूरी दी है इस नीति से मलिन बस्तियों में रहने वाले गरीबों को फायदा होगा और इसके स्कीम के तहत वह अपना पक्का मकान पा सकेंगे। इस स्कीम के अंतर्गत मलिन बस्तियों में रहने वाले 62.39 लाख गरीब लोगों को सीधा फायदा पहुंचेगा इस नीति के तहत ऐसी मालिन बस्तियां शामिल होंगी जिनकी न्यूनतम आबादी 300 लोगों के होगी।
(फोटो: 13 करोड़ से अधिक एंटी कोरोना वैक्सीन की डोज देने वाला उत्तर प्रदेश राज्य पूरे भारत में बना नंबर वन) |