अभिभावकों ने दर्ज करवाया परिवाद, बच्चों पर मानसिक दबाव बना प्रताड़ित कर रहे है स्कूल

News from - अभिषेक जैन बिट्टू 

स्कूल फीस मुद्दा ... 

सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना की मांग को लेकर जयश्री पेड़ीवाल ग्लोबल स्कूल पर जुटे अभिभावक, मामला थाने पहुंचा

     जयपुर। निजी स्कूलों की फीस को लेकर गतिरोध बरकरार है। बुधवार को जगतपुरा स्थित जयश्री पेड़ीवाल ग्लोबल स्कूल के अभिभावक स्कूल द्वारा जारी फीस वसूली के नोटिस के जवाब ने स्कूल मैनेजमेंट से मिलने पहुंचे तो पहले तो मुख्य गेट पर गार्ड ने अभिभावकों के साथ ना केवल बदसलूकी की साथ मे धक्का-मुक्की करते हुए गेट से बाहर करने का प्रयास किया। जिसके बाद अभिभावक आक्रोशित हो गए और हंगामा खड़ा हो गया। इस दौरान अभिभावकों ने स्कूल के द्वारा भेजे गए नोटिस को दिखाया, उसके बाद स्कूल में जाने दिया। इस बीच स्कूल की कम्प्लेंट पर पुलिस भी पहुंच गई। इस दौरान संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू, जयपुर जिला अध्यक्ष युवराज हसीजा, राजेंद्र भवसार, यश जैसवानी, अरविंद कालरा, अभिषेक अग्रवाल, निशांत अग्रवाल, गगन वैद, भानु जाधव सहित अन्य अभिभावक शामिल हुए।

     स्कूल के अभिभावक यश जैसवानी ने बताया कि स्कूल द्वारा फीस को लेकर नोटिस भेजे गए थे, नोटिस में स्पष्ट लिखा था की इस संदर्भ में वार्ता करनी है तो आप स्कूल आकर वार्ता कर सकते है। उसके बाद ही हम स्कूल गए थे। स्कूल मनमाने तरीके से फीस को लेकर नोटिस भेज रहा है जबकि फीस को लेकर सुप्रीम कोर्ट 03 मई 2021 और 1 अक्टूबर 2021 को अपना आदेश दे चुका है। हम स्कूल की फीस जमा करवाना चाहते है किंतु स्कूल फीस लेना ही नही चाहता। स्कूल कहता है फीस हमें हमारे तरीके से दो, वही फीस लेंगे। इसको लेकर आपको जहां जाना है जो भी लीगल एक्शन लेना है लो। इसके अतिरिक्त सुप्रीम कोर्ट ने दोनों आदेश में स्पष्ट कहा कि कोई भी स्कूल किसी भी बच्चे की पढ़ाई नही रोक सकता है, एक्जाम और रिजल्ट भी नही रोक सकता है। 


     उसके बावजूद पिछले 7 से 15 दिनों से विभिन्न बच्चों की पढ़ाई रोक दी गई है। बुधवार को इन्ही विषय पर चर्चा के लिए स्कूल गए थे किंतु स्कूल प्रिंसिपल ने मीटिंग का बहाना बना अभिभावकों से मुलाकात नही की जबकि लगभग 2 घण्टे अभिभावकों ने इंतज़ार किया, इसी दौरान रामनगरिया थाने के ड्यूटी ऑफिसर से आधा घन्टे चर्चा करने के लिए प्रिंसिपल के पास उपयुक्त समय था। स्कूल प्रशासन ने जब अभिभावकों की बात नही सुनी तो रामनगरिया थाने पहुंचकर स्कूल और प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा परिवाद दिया गया। 

     संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिभावकों की शिकायत के बाद संघ की टीम भी जयश्री पेड़ीवाल ग्लोबल स्कूल पहुंची थी। स्कूल को लेकर लगातार कम्प्लेंट मिल रही है स्कूल लगातार मनमानी कर अभिभावकों और बच्चों पर मानसिक दबाव बना कर प्रताड़ना दे रहे जो सरासर गलत है। अभिभावकों की एकमात्र मांग है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान हो उसकी पालना सुनिश्चित हो। किन्तु ना स्कूल पालना कर रहे है ना शिक्षा विभाग सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना करवा रहे है यहां की सरकार भी निजी स्कूलों की फीस मसले पर चुप्पी साधे बैठी है और स्कूलो की मनमानियों को संरक्षण दे रही है।