बालिका की लाश से दुष्कर्म किया
शव प्लास्टिक की बोरी में भरकर कचरे के ढेर में फेंक दिया
कोयंबतूर। तमिलनाडु के कोयंबतूर से हैवानियत की दर्दनाक खबर आई है। 44 साल के एक व्यक्ति ने पहले तो एक महिला से विवाहेतर संबंध बनाए और फिर उसकी 14 साल की बेटी की दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी। इस सनसनीखेज घटना का अंजाम देने वाले आरोपी को कोयंबतूर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने दुष्कर्म व हत्या के बाद नाबालिग का शव प्लास्टिक की बोरी में भरकर कचरे के ढेर में फेंक दिया था।
(फोटो सांकेतिक) |
पुलिस के अनुसार मृत नाबालिग लड़की की मां अपने पति से आठ साल पहले अलग हो गई थी। महिला ने मुथु कुमार को 2.5 वजन के आभूषण और 50 हजार रुपये नकद देकर नए जेवर लाने को कहा था, लेकिन उसने ये आभूषण बेच दिए व नकदी खर्च कर दी। इसके बाद लड़की की मां जब उससे इनकी बारबार मांग की तो इन्हें लौटाने के लिए तैयार हो गया।
"कोरोना से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करें, 2 गज की दूरी रखें"
इसी बीच 11 दिसंबर को मुथु कुमार महिला के घर पहुंचा। उस वक्त घर पर महिला की नाबालिग बेटी अकेली थी। मुथुकुमार ने उससे कहा कि वह अपनी मां को फोन कर कहे कि उसने उसे जेवर दे दिए हैं। इसके बाद उसने बच्ची को जेवर देने के लिए अपने घर बुलाया। जब बालिका सुबह करीब 11.30 बजे आरोपी के घर पहुंची तो उसने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। जब पीड़िता ने भागने की कोशिश की तो उसने तकिये से उसका गला दबाया और फिर उसकी शॉल से गला घोंट दिया। दरिंदा यहीं नहीं रूका, इसके बाद उसने बालिका के शव से दुष्कर्म भी किया।