द‍िल्‍ली और काठमांडू के बीच शुरू हुई बस सेवा

प्रत‍ि यात्री बढ़ा 500 रुपए क‍िराया 

     भारत और नेपाल के रिश्ते को मजबूत करने की दिशा में दोनों देशों के बीच 14 नवंबर, 2014 को बस सेवा की शुरूआत की गई थी. दिल्ली पर‍िवहन न‍िगम की यह बस सेवा जब शुरू की गई थी उस वक्‍त से इसका किराया 2,315 रुपए था लेकिन अब इसको बढ़ाकर 2,800 रुपए प्रति टिकट कर दिया गया है. यह बस 1,250 किलोमीटर की दूरी को 30 घंटे में तय करती है.


     कोरोना के कारण द‍िल्‍ली और काठमांडू के बीच चलने वाली बस सेवा को भी बंद कर द‍िया था. 23 मार्च, 2020 को बंद की गई बस सेवा को एक बार फिर से शुरू कर द‍िया गया है. लगभग 20 माह के लंबे समय के बाद यह बस सेवा भारत सरकार से अनुमत‍ि म‍िलने के बाद पुन: शुरू कर दी गई है.

     भारत-नेपाल के बीच इस सेवा की शुरूआत बुधवार से कर दी गई है. इसको डॉ. अंबेडकर स्टेडियम टर्मिनल (दिल्ली गेट) से काठमांडू के लिए रवाना क‍िया गया. यह बस सेवा सप्ताह में तीन दिन यानी सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को द‍िल्‍ली से काठमांडू के लिए चलेगी. इसी तरह से अन्‍य द‍िनों में अगले तीन काठमांडू से दिल्ली के लिए चलेगी.