नई दिल्ली . हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य सैन्यकर्मियों के निधन के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है. देश के पहले सीडीएस जनरल रावत को तीनों सेवाओं के बीच समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और वह पिछले दो वर्ष से कड़े रुख एवं विशिष्ट समय सीमा के साथ इस कार्य को आगे बढ़ा रहे थे.
(सीडीएस जनरल बिपिन रावत) |
तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को एमआई17वी 5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य रक्षाकर्मियों की मौत हो गई.