अंतिम संस्कार में CDS बिपिन रावत को 17 तोपों की सलामी

      नई दिल्ली . हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य सैन्यकर्मियों के निधन के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है. देश के पहले सीडीएस जनरल रावत को तीनों सेवाओं के बीच समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और वह पिछले दो वर्ष से कड़े रुख एवं विशिष्ट समय सीमा के साथ इस कार्य को आगे बढ़ा रहे थे.

(सीडीएस जनरल बिपिन रावत)
     इस बीच प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अंतिम यात्रा शुक्रवार को दिल्ली छावनी में स्थित बरार स्क्वायर अंत्येष्टि स्थल पहुंची, जहां उनकी बेटियों ने उन्हें मुखाग्नि दी. अंतिम यात्रा में उमड़े लोगों के हुजूम ने ‘भारत माता की जय’, ‘जनरल रावत अमर रहें’ जैसे नारे लगाए. मुखाग्नि के दौरान जनरल रावत को 17 तोपों की सलामी दी गई.

     तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को एमआई17वी 5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य रक्षाकर्मियों की मौत हो गई.