हेंकेल इंडिया एवं संगत पंगत के सौजन्य से मासिक धर्म स्वच्छता अभियान चलाया

News from - लाला राजेश निगम इंदौरी 

     इंदौर. हेंकेल अनुहोसियव टेक्नोलाजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (हेंकेल इंडिया ) ने वी-2 केयर एच एस डब्लू फाउंडेशन एनजीओ एवं संगत पंगत के सौजन्य से मासिक धर्म स्वच्छता अभियान चलाया. 

     जिसमें इंदौर के सरकारी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों के लिए जागरूकता और उनका स्वास्थ्य सर्वोपरि रहे. इस पहल के माध्यम से हम किशोर लड़कियों में मासिक धर्म, स्वच्छता के बारे में स्वच्छता बढ़ा रहे हैं, हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि कम सुविधा वाले जो स्कूल हैं, वहां के बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाले सेनेटरी नैपकिन का प्रयोग करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. 

      इस अभियान के तहत दिनांक 12 मार्च 2022 को इंदौर के  विभिन्न स्कूलों जैसे शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बिचोली मर्दाना, शासकीय हाई स्कूल बिचोली हप्सी, शासकीय माध्यमिक विद्यालय भूरी टेकरी. इस अभियान के तहत 1500 स्कूली छात्राओं को ट्रेनिंग एवं जागरूक किया गया और उनको एक वर्ष का सेनेटरी नैपकिन  पेड़ निशुल्क वितरण किया गया.

    इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर पूनम माथुर (प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज इंदौर)  श्रीमती पूनम गुप्ता (प्राचार्य एवं संकुल प्रभारी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खजराना इंदौर) शबाना पारीक, ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और बच्चों को स्वास्थ्य जागरूकता का विशेष महत्त्व भी बारीकी से समझाया और भविष्य में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए आश्वासन भी दिया. 

     इसके अलावा तरुणा नामदेव, प्राचार्य राजीव जैन, प्रधानाध्यापिका श्रीमती रंजना निगम, शासकीय हाई स्कूल एवं माध्यमिक विद्यालय बिचोली हप्सी, प्राचार्य प्रीति कँवरगॉवकर, समाजसेवी एवं कार्यक्रम संयोजक श्री राजेश निगम, राहुल निगम का विशेष सहयोग भी रहा. 


     हेंकेल इंडिया से भूपेश सिंह प्रमोद चंद ठाकुर एवं अमित झा मौजूद थे. आपने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार भी व्यक्त किया. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र बिचोली हप्सी का भी विशेष योगदान रहा.